इस वजह से सड़क पर शाहरुख खान का गाना गाते दिखीं सारा अली खान, सेल्फी के लिए फैंस से लिए इतने रुपये
खतरा- खतरा शो में फराह खान ने सारा अली खान को एक टास्क दिया. इस टास्क में सारा को कुछ पैसे जमा करने थे. इस डेयर को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस सड़कों पर उतरीं. इस दौरान उन्होंने गाना गाया.
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प पोस्ट शेयर करती हैं. सारा कभी रिपोर्टर बनकर फैंस के सामने आ जाती है तो कभी बिकिनी फोटोज से इंटरनेट का पारा बढ़ा देती है. हाल ही में एक्ट्रेस खतरा खतरा शो में नजर आई. इस दौरान वो शो की होस्ट फराह खान और भारती सिंह के साथ खूब मस्ती करते दिखे. अब एक बार फिर से वो चर्चा में है. इस बार एक्ट्रेस सड़क पर गाना गाते दिखी.
सारा अली खान को मिला टास्क
दरअसल, खतरा- खतरा शो में फराह खान ने सारा अली खान को एक टास्क दिया. इस टास्क में सारा को कुछ पैसे जमा करने थे. इस डेयर को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस सड़कों पर उतरीं. इस दौरान उन्होंने गाना गाया, ऑटोग्राफ दिया और फैंस के साथ सेल्फी दिया. भारती ने सारा से पूछा कि वह पहले क्या करना पसंद करेगी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर वो इस जगह को साफ करेगी तो बहुत वक्त लग जाएगा.
सेल्फी के लिए सारा को मिले इतने रुपए
भारती सिंह, सारा अली खान की बातें सुनकर कहती है कि इसमें बहुत समय लगेगा और मुझे आपकी फिल्में पूरी करनी होंगी. जिसके बाद सारा स्ट्रीट पर चिल्लाने लगी ये कहते हुए कि, हैलो हैलो, पैसे दे के सेल्फी खिंचवा लो कोई. जिसके बाद कुछ उनके पास आए और सेल्फी के लिए 20 रुपये ऑफर किए. लेकिन सारा ने मना कर दिया.
सारा ने गाया ये गाना
सारा अली खान ने हार नहीं मानी और इसके बाद उन्होंने एक रिक्शा ड्राइवर को रोका. इसपर उस रिक्शा वाले ने कहा, मैडम, हम आपको पैसे कैसे दे सकते हैं? हालांकि फाइनली इसके बाद सारा के साथ सेल्फी के लिए एक आदमी ने उन्हें 100 रुपए दिए. एक और आदमी ने उन्हें 500 का ऑफर दिया अगर वो उनके लिए ये काली -काली आंखे गाना गाती है तो. इसपर एक्ट्रेस ने ये गाना गाया. बता दें कि शाहरुख खान का गाना है.
Also Read: सारा अली खान-जान्हवी कपूर भी बनी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का शिकार, मिले ये महंगे गिफ्ट, जांच में खुलासा
विक्की कौशल के साथ सारा की फिल्म
फिल्मों की बात करें तो सारा अली खान हाल ही में अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी में दिखाई दी थी. हालांकि फिल्म उतना अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई. इसके अलावा वो विक्की कौशल के साथ एक फिल्म कर रही है. इस फिल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है.