सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया के महान क्रिकेटरों में शामिल हैं. उन्होंने क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये हैं, जिसे अबतक कोई नहीं तोड़ पाया. सचिन की तरह भारत में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए जो अपने शानदार खेल की वजह से पहचाने जाते हैं. लेकिन उनके बच्चे खेल से अलग अपना करियर चुना और उसमें सफल भी हो चुके हैं. आज हम ऐसे ही खिलाड़ी और उनके बच्चों के बारे में यहां बताने वाले हैं, जिसने अपने पिता से अलग अपना करियर शुरू किया और आज काफी नाम कमा रहे हैं.
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar)
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इस समय मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. आये दिन सोशल मीडिया में सारा छायी रहती हैं. टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ कथित अफेयर की वजह से सारा की चर्चा अधिक होती है. लेकिन हाल ही में सारा तेंदुलकर मॉडलिंग को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं.
मास्टर ब्लास्ट की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल के दिनों में मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया है. सोशल मीडिया पर वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. जिसमें लाखों की संख्या में लाइक और कमेंट्स मिलते हैं.
सारा के इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स की संख्या कुछ वर्षों में अचानक बढ़ा है. उनके अबतक 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फिलहाल सारा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मेडिसिन में डिग्री हासिल करने वाली हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री हैं. जिनकी खूबसूरती के साथ-साथ दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाती हैं. दीपिका पादुकोण भारतीय बैडमिंटन स्टार प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. बहुत कम ही लोगों को यह मालूम है कि दीपिका पादुकोण भी अपनी पिता की राह में चल चुकी थी और पेशेवर बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में अपना करियर शुरू कर लिया था, लेकिन बाद में बैडमिंटन छोड़ उन्होंने मॉडलिंग और बॉलीवुड में अपना करियर शुरू कर लिया.
सैफ और सोहा अली खान (Saif and Soha Ali Khan)
भारत के दिग्गज क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी को भला कौन नहीं जानता. लेकिन उनके बच्चे सैफ और सोहा अली खान पिता की राह पर नहीं, बल्कि अपनी अलग दुनिया बसा ली है. दोनों का अपना बॉलीवुड में सफल करियर है. दोनों बॉलीवुड के स्टार अभिनेता और अभिनेत्री हैं. मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे.
विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh)
विंदू दारा सिंह बॉलीवुड अभिनेता हैं. उनके पिता दारा सिंह एक पेशेवर पहलवान थे. उनका रेसलिंग में अपना सफल करियर था. लेकिन विंदू दारा सिंह अपने पिता की राह में न चलकर अपना करियर अभिनय के क्षेत्र में बनाया और काफी सफल भी हुए. दारा सिंह भी रेसलिंग छोड़ने के बाद एक सफल बॉलीवुड एक्टर बने बाद में उन्होंने राजनीति भी ज्वाइन किया था.