सरायकेला में महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : सरायकेला के आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल में खरसावां प्रखंड के डोड़ो गांव निवासी प्रसूता सोदरा महतो ने एक साथ चार शिशुओं को जन्म दिया. चारों नवजात शिशुओं में दो पुत्र और दो पुत्री हैं. जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ हैं.
सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : सरायकेला के आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल में खरसावां प्रखंड के डोड़ो गांव निवासी प्रसूता सोदरा महतो ने एक साथ चार शिशुओं को जन्म दिया. चारों नवजात शिशुओं में दो पुत्र और दो पुत्री हैं. जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ हैं.
Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुपर पावर ग्रिड का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन, देंगे बिजली की सौगात
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ ज्योति कुमार ने बताया कि 900 ग्राम से लेकर डेढ़ किलोग्राम वजन तक के शिशु हैं. बच्चों के साथ-साथ माता भी स्वस्थ हैं. खरसावां प्रखंड के डोड़ो गांव निवासी किसान परमेश्वर महतो की पत्नी सोदरा महतो को रविवार की रात प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद सोमवार को परमेश्वर और उनके परिजन खरसावां के निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे, लेकिन कोरोना संकट के कारण अस्पताल बंद मिला.
Also Read: झारखंड के तीरंदाजी कोच धर्मेंद्र तिवारी को द्रोणाचार्य पुरस्कार
आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट हॉस्पिटल पहुंचे, जहां अस्पताल पहुंचते ही गेट के बाहर महिला ने एक शिशु को जन्म दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला को अस्पताल में भर्ती किया. इसके बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बीके बख्शी द्वारा ऑपरेशन से तीन बच्चों का जन्म हुआ. अंडर ऑब्जर्वेशन के बाद चिकित्सक द्वारा बताया गया कि जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ हैं. पिता परमेश्वर ने बताया वे गरीब किसान हैं. उनका पहले से एक दिव्यांग पुत्री है.
Posted By : Guru Swarup Mishra