हादसे को आमंत्रण देता सरायकेला-कांड्रा मार्ग, पत्नी के साथ जमशेदपुर जा रहे आजसू नेता की सड़क दुर्घटना में मौत

सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग हादसों का आमंत्रण दे रहा है. ओवर स्पीड के कारण कई घटनाएं घट चुकी है. रविवार को आजूस नेता गोवर्धन लोहार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी, जबकि पत्नी सारथी लोहार गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2021 7:49 PM
an image

Jharkhand News (सरायकेला) : झारखंड के सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी-बेगनबाड़ी के समीप कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल ले जाने के क्रम में खरसावां के उदालखम निवासी पति गोवर्धन लोहार (35 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि पत्नी सारथी लोहार (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है.

घटना के संबंध में बताया गया कि बाइक सवार पति-पत्नी बेटी की नीट परीक्षा दिलाने के लिए जमशेदपुर जा रहे थे. बेटी जमशेदपुर में रहकर पढ़ाई करती है और आज उसे दूसरी पाली में नीट का एग्जाम दिलाने सेंटर ले जाना था. जैसे ही वे दुगनी गांव के समीप पहुंचे, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक कार के साथ सीधी टक्कर हो गयी. जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गये.

घटना के बाद एंबुलेंस से दोनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने पति गोवर्धन को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी सारथी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर सरायकेला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार व बाइक को जब्त कर लिया है.

Also Read: Indian Railways News : टाटा- दानापुर समेत 22 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ विस्तार, यात्रियों को मिलेगी राहत
आजसू का प्रखंड सचिव है मृतक गोवर्धन

सड़क दुर्घटना में मृत गोवर्धन आजसू खरसावां का प्रखंड सचिव है, जबकि उसकी पत्नी सारथी लोहार सहिया के रूप में काम करती है. घटना की सूचना पर आजसू नेता दुर्गा महतो, सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो सहित अन्य पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. वहीं, घटना की सूचना पर परिजन सरायकेला पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कातिल बनती जा रही है सरायकेला-कांड्रा सड़क, आये दिन होती है दुर्घटना

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर इन दिनों लगातार हादसे हो रहे हैं. ओवर स्पीड व ओवर लोड वाहनों के तेज गति के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है. विगत एक पखवारा पूर्व गोपीडीह के पास हाइवा ने टेम्पो को ठोकर मार दिया, जिससे चार लोगों मौत हो गयी थी जबकि 12 लोग घायल हो गये थे. इसके अलावे छोटी-छोटी घटनाएं होना सामान्य बात हो गयी है. अधिकांश दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवर स्पीड है.

शनिवार को कांड्रा-चौका सड़क पर हुई थी भीषण दुर्घटना

एक दिन पूर्व शनिवार को कांड्रा-चौका सड़क पर कार व बस के बीच सीधी टक्कर होने से कार सवार 3 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके अलावे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में भी विगत एक सप्ताह में कई सड़क दुर्घटनाएं हुई.

Also Read: उग्रवाद-पलायन के लिए कुख्यात खूंटी की कितनी बदली तस्वीर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कही ये बात

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version