खरसावां के टांकोडीह गांव के ग्रामीणों ने लिया संकल्प, हंडिया-दारु बनाने और बेचने पर लगायी रोक
खरसावां के टांकोडीह गांव के ग्रामीणों ने नशामुक्ति को लेकर संकल्प लिया है. ग्रामीणों ने बैठक कर शराब बनाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं ग्रामीणों ने शराब को हर परेशानी का कारण माना है. ग्रामणों ने तय किया है कि जो लोग शराब बनाने और बेचने में शामिल होंगे, उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी.
Saraikela Kharsawan News : सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड के टांकोडीह गांव के ग्रामीणों ने नशामुक्ति अभियान चलाया. ग्राम प्रधान काली चरण महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि टांकोडीह गांव में देशी व विदेशी शराब की बिक्री नहीं होगी. ग्रामीणों ने नशाखोरी को सभी परेशानियों की जड़ बताया.
पुलिस के हवाले होंगे बनाने और बेचने वाले
साथ ही निर्णय लिया गया कि गांव में को अब न तो शराब व हंडिया की बिक्री होगी और न ही कोई शराब व हंडिया बनाया जायेगा. शराब की बिक्री करने पर पुलिस के हवाले करने की बात कही गयी. ग्रामीणों की बैठक में गांव के ही एक व्यक्ति ने आगे से हंडिया-दारु की बिक्री नहीं करने की बात कही. इस दौरान लोगों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण की बात कही. इसमें सभी लोग सहयोग करेंगे. बैठक में गांव के विकास पर भी चर्चा की गयी.
Also Read: Jharkhand News: अब झारखंड में घर पर ही होगा बीमार पशुओं का इलाज, केंद्र सरकार देगी राशि
गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया.
इस दौरान बैठक में मुख्य रुप से मुख्य रुप से मुखिया अमिन जोंको, वार्ड सदस्य रीना सरदार, दुखिया महतो, कार्तिक महतो, मंगडू सरदार, श्रवण ग्वाला, जयदेव सरदार, सुभाष ग्वाला, रासबिहारी ग्वाला, शिव चरण नायक, मदन महतो, मंगल सरदार, बाबूराम महतो, कामु सरदार, गोपाल ग्वाला, बुधु पूर्ति, गुरवा ग्वाला, विनोद सरदार, लाल मोहन सरदार, विजय कुम्हार, आनंद महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. सभी लोगों ने एक स्वर में गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया.
रिपोर्ट : शचींद्र दाश