Jharkhand : सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध ईंट भट्टा पर चला प्रशासन का बुलडोजर
उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध खनन, जमाव एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चला जा रहा है. जिला के कुचाई में भी प्रशासन का बुलडोजर चला.
Saraikela-Kharsawan News : उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध खनन, जमाव एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चला जा रहा है. जिला के कुचाई में भी प्रशासन का बुलडोजर चला. कुचाई अंचल के छोटा सेगोई पंचायत के सरकारी भूमि पर अवैध रुप से चल रहे ईंट भट्टा पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. एसडीओ रामकृष्ण कुमार के नेतृत्व में ईंट भट्टा को ध्वस्त किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुचाई के सोना नाला के पास सरकारी भूमि पर अवैध रुप से ईंट भट्टा चलाया जा रहा था. जांच के बाद भट्टा संचालक ने जमीन व भट्टा से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इस दौरान कुचाई अंचल कार्यालय से नापी कराने पर पता चला कि जिस स्थान पर ईंट भट्टा चलाया जा रहा है, वह सरकारी भूमि है. एसडीओ रामकृष्ण कुमार के नेतृत्व में सीओ रवि कुमार, थाना प्रभारी अर्जुन उरांव समेत अंचल के कर्मियों की उपस्थिति में ईंट भट्टा को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. सीओ रवि कुमार ने बताया कि अवैध भट्टा चलाने वाले के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जायेगी.