Bihar News : पत्नी ने खाने में कम नमक डाला तो पति ने धारदार हथियार से कर दी हत्या
ग्रामीणों ने बताया कि प्रभु राम अपने घर में खाना खाने बैठा था. लेकिन सब्जी में नमक कम होने को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया. विवाद में पति ने पसुली उठा कर पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.
सारण जिले में खाने में कम नमक डालने की वजह से एक पत्नी की जान चली गई. शुक्रवार की रात मांझी थाना क्षेत्र के कलान गांव में खाने में नमक कम होने की वजह से पति और पत्नी में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को धारदार हथियार (पसुली) से मार डाला. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
सब्जी में नमक कम होने की वजह से हत्या
घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे कलान गांव निवासी प्रभु राम अपने घर में खाना खाने बैठा था. इस दौरान सब्जी में नमक कम होने को लेकर उसका अपनी पत्नी गामा देवी से विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की पति ने अपना आपा खो दिया और फिर इसके बाद उसने पसुली उठा कर पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. वार इतना खतरनाक था कि इस घटना में गामा देवी की मौत हो गयी.
आरोपित पति को जेल भेज दिया गया
बताया जाता है कि आरोपित प्रभु राम पेड़ से ताड़ी उतारने का काम करता है. उसके इकलौते पुत्र विनोद कुमार की शादी हो चुकी है. वह पिकअप वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. पुलिस ने मृतका गामा देवी के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर हत्या के आरोपित पति को जेल भेज दिया है.
Also Read: बिहार में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने बालू माफिया के विरुद्ध की कार्रवाई, करोड़ों के बालू जब्त
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पति प्रभु राम को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मृत गामा देवी (48 वर्ष) के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस मामले में मृतका के बेटे के आवेदन पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.