Loading election data...

सारण पुलिस को दारोगा हत्याकांड में मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि बिट्टू कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास सारण समेत उत्तर प्रदेश में भी दर्ज है. इसके साथ पकड़े गये अन्य अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में कई मामलों का खुलासा हो पायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2022 4:29 AM

छपरा. पुलिस हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह अपने गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया गया. कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह पर हत्या, लूट, डकैती के साथ एटीएम फ्राड का मामला दर्ज है. इस पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. एसआइटी को गुप्त सूचना मिली थी कि बिट्टू सिंह अपने चार साथियों के साथ उजले रंग की गाड़ी से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए गड़खा थाना क्षेत्र में इकट्ठा हुआ है. जिसके बाद एसआइटी तथा गड़खा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर प्रदेश में भी दर्ज है आपराधिक इतिहास

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि बिट्टू कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास सारण समेत उत्तर प्रदेश में भी दर्ज है. इसके साथ पकड़े गये अन्य अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में कई मामलों का खुलासा हो पायेगा. गिरफ्तार अभियुक्तों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी सौरभ कुमार सिंह उर्फ शुभम, जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी अभिषेक कुमार, सूरज कुमार व मनीष कुमार शामिल है.

स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जायेगी

गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू सिंह पर मुफस्सिल, जलालपुर, भगवान बाजार, रिविलगंज, रसूलपुर, मढ़ौरा में हत्या तथा लूट के दर्जनों मामले दर्ज है. वहीं सौरभ कुमार पर रिविलगंज तथा नगर थाना में भी लूट के मामले दर्ज है. एसपी ने बताया कि इनके पास से एक पिस्टल, दो कट्टा, 12 कारतूस, छह मोबाइल, एक डोंगल तथा एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गयी है. पकड़े गये सभी अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जायेगी.

एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम की सराहना की 

एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम की सराहना करते हुए पुरस्कार देने की बात कहीं. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में एसआइटी के रामसेवक रावत, गड़खा थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार, पुअनि आशुतोष कुमार, एसआइटी सिपाही लव कुमार सिंह, विकास कुमार, सुमित कुमार सिंह, निखिल कुमार, कौशल किशोर, बंटी कुमार शामिल थे.

Also Read: औरंगाबाद में मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में गाड़ दी लाश, रविवार से गायब था 15 वर्षीय मारुति नंदन
कुख्यात बिट्टू पुलिस हत्याकांड के बाद आया सुर्खियों में

बताया दें कि गत वर्ष पूर्व मढ़ौरा में एसआइटी टीम छापेमारी कर लौट रही थी, तभी अपराधियों ने पुलिस गाड़ी पर हमला बोल दिया था. जिसमें एसआइटी के दारोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अहमद की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं से बिट्टू सिंह व अपराधियों ने एके 47 व पुलिस की पिस्टल लेकर भी फरार हो गये थे. हालांकि इस मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्तों को जेल भेज दिया था. लेकिन कुख्यात बिट्टू सिंह करीब सालों से फरार चल रहा था. कुख्यात अपराधी पूर्व से भी सारण जिले में कई लूटकांड व हत्या कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version