13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी करने वालों पर कार्रवाई, इनके खिलाफ दर्ज हुई FIR

जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी की गयी थी. इस मामले में कार्रवाई की गयी है. नारायणपुर थाना में 80 नामजद एवं 300 से अधिक अज्ञात महिला एवं पुरुषों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

जामताड़ा, उमेश कुमार. जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस वालों पर पत्थरबाजी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. बीडीओ प्रभाकर मिर्धा और थाना प्रभारी अभय कुमार के लिखित आवेदन पर नारायणपुर थाना में 80 नामजद एवं 300 से अधिक अज्ञात महिला एवं पुरुषों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में नारायणपुर थाना कांड संख्या 07/2023 दर्ज की गयी है और पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है. आपको बता दें कि पुलिस पर हुई पत्थरबाजी में नारायणपुर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर समेत चार पुलिस अधिकारी एवं जवान घायल हो गए थे.

पुलिस पर की गयी थी पत्थरबाजी

जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी की गयी थी. इस मामले में कार्रवाई की गयी है. बीडीओ प्रभाकर मिर्धा और थाना प्रभारी अभय कुमार के लिखित आवेदन पर नारायणपुर थाना में 80 नामजद एवं 300 से अधिक अज्ञात महिला एवं पुरुषों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: झारखंड में अभिजीत पावर प्लांट के सिक्योरिटी गार्ड ने खुद का गला काटा, इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इंस्पेक्टर समेत चार हुए थे घायल

जामताड़ा के नारायणपुर थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि डोकीडीह गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक गुट के द्वारा पुलिस बल एवं प्रशासन पर जमकर पत्थरबाजी की गयी थी. इसमें नारायणपुर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर समेत चार पुलिस अधिकारी एवं जवान घायल हो गए थे. घटना के बाद बीडीओ और उनके लिखित आवेदन पर नामजद 80 लोगों एवं अज्ञात 300 से अधिक महिला एवं पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: नेफ्रो क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम हेमंत सोरेन, मरीजों के लिए जल्द शुरू होगी एयर एंबुलेंस की सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें