19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: सरस्वती पूजा पर स्टूडेंट्स को नये स्कूल भवन का तोहफा, विधायक विनोद कुमार सिंह ने कही ये बात

बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल में मध्याह्न भोजन के लिए रसोई घर भी बनाया जा रहा है. इससे भोजन बनाने में सुविधा होगी. विद्यालय में दो सहायक अध्यापक शिक्षक और सात सरकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं पर करीब चार सौ छात्र-छात्रों का भविष्य टिका हुआ है.

बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव. गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के हेसला मध्य विद्यालय के नये भवन का उद्घाटन बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह किया. उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि लंबे समय से स्कूली बच्चों को स्कूल भवन नहीं होने से काफी परेशानी हो रही थी. देर से ही सही, लेकिन स्कूल भवन बनकर तैयार हो गया है. इससे बच्चो को काफी राहत मिलेगी.

मध्याह्न भोजन के लिए बन रहा रसोई घर

बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल में मध्याह्न भोजन के लिए रसोई घर भी बनाया जा रहा है. इससे भोजन बनाने में सुविधा होगी. स्कूल जीटी रोड के किनारे है. इसलिए विद्यालय समिति से जुड़े लोग, स्थानीय जन प्रतिनिधि और शिक्षकों को ध्यान देने की जरूरत है. विद्यालय में दो सहायक अध्यापक शिक्षक और सात सरकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं पर करीब चार सौ छात्र-छात्रों का भविष्य टिका हुआ है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख आशा राज, मुखिया रामचंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य सिफा  एहसान, बीईओ विनोद कुमार तिवारी, घाघरा कॉलेज के सचिव अशोक यादव, मोहम्मद अमजद, संजय यादव, मुस्ताक अंसारी, उप मुखिया ओम प्रकाश, कोलेश्वर प्रसाद, बबलू कुमार,  ईशतियाक अंसारी,  प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार राणा, रवि कुमार गुप्ता,अनूप कुमार गुप्ता,शैलेंद्र नारायण, अल्ताफ, हुसैन, प्रतिमा कुमारी, नूपुर कुमारी, दीप्ति कुमारी, गीता कुमारी, समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Also Read: DSPMU के VC डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने अनुकंपा पर 6 को सौंपा नियुक्ति पत्र, नयी शिक्षा नीति पर कही ये बात

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने जतायी नाराजगी

उद्घाटन कार्यक्रम की सूचना जिप उपाध्यक्ष को नहीं देने पर नाराजगी गिरिडीह जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद ने शिक्षा विभाग द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना नहीं दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम की सूचना विभाग के द्वारा नहीं दी गयी है. इसके अलावा उद्घाटन के शिलापट में गिरिडीह जिला परिषद उपाध्यक्ष का नाम नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे लेकर उन्होंने इसकी शिकायत विभाग के वरीय अधिकारियों को किए जाने की बात कही है.

Also Read: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय : अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में 387 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन, अभी इतनी सीटें हैं खाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें