Saraswati Puja 2022: सरस्वती पूजा में आकर्षण के केंद्र रहे पूजा पंडाल, मंत्रोच्चार के बीच भक्ति की बयार

Saraswati Puja 2022: शैक्षणिक संस्थानों व पूजा समिति द्वारा बनाए गए आकर्षक पंडालों में वैदिक मंत्रों की गूंज से पूरा इलाका गूंजायमान रहा. कोचिंग संस्थानों व पूजा पंडाल में अहले सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. पूजा को लेकर श्रद्धालु अपने पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2022 1:56 PM

Saraswati Puja 2022: झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा शनिवार को जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व अन्य पूजा पंडालों में भक्ति भाव से हुई. इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों व पूजा समिति द्वारा बनाए गए आकर्षक पंडालों में वैदिक मंत्रों की गूंज से पूरा इलाका गूंजायमान रहा. कोचिंग संस्थानों व पूजा पंडाल में अहले सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. पूजा को लेकर श्रद्धालु अपने पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. वसंत पंचमी में पूरा जिला मां शारदे की भक्ति में लीन रहा.

वैदिक मंत्रों की गूंज

कोडरमा जिले में मा सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा हो रही है. कोरोना की तीसरी लहर में हुए लॉकडाउन के बाद एक बार फिर शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा को लेकर वैदिक मंत्रों की गूंज सुनाई दी. अलग-अलग पूजा पंडालों में श्रद्धालु माता की प्रतिमाओं के साथ सेल्फी लेते दिखे. ग्रामीण इलाकों से भी श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए एक से दूसरे पूजा पंडाल तक घूमते नजर आए. पूजा को लेकर विभिन्न समितियों द्वारा आकर्षक लाइटिंग की गई है.

Also Read: Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर मां शारदे की भक्ति में लीन हुआ झारखंड, आकर्षण का केंद्र रहा ये पंडाल
पूजा पंडाल में पर्यावरण संरक्षण का संदेश

डोमचांच प्रखंड व आसपास के क्षेत्र में स्थित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, विभिन्न क्लबों के द्वारा शनिवार को धूमधाम से मां शारदे की पूजा अर्चना की गई. चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय, न्यू कांप्लेक्स स्थित मॉडल एकेडमी, महेश एकेडमी सहित विभिन्न क्षेत्रों तेतरियाडीह, दुरोडीह, बगड़ो, बगरीडीह, ढाब, काराखूट, सपही, ढोढ़ाकोला, काली मंडा, बाजार रोड, शिवसागर, लंगरापीपर, महेशपुर, रायडीह, मसमोहना, मसनोडीह, बाराडीह, धुमाडीह, असनाबाद, फुलवरिया आदि में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर उत्साह दिखा. अन्नपूर्णा भारती बाल क्लब फुलवरिया के द्वारा बनाए गए पंडाल से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में राशन वितरण में अब नहीं होगी गड़बड़ी, ग्रेन एटीएम से लाभुकों को मिलेगा राशन
धूमधाम से हुई पूजा अर्चना

चंदवारा प्रखंड व आसपास के शैक्षणिक संस्थानों में शनिवार को भक्ति भाव से मां शारदे की पूजा अर्चना हुई. अधिकतर जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. कांटी में नवयुवक संघ की ओर से स्थापित प्रतिमा व पंडाल आकर्षण का केंद्र है. यहां पिछले दस वर्षों से युवा खुद से सजावट की कमान संभालते हैं. स्थानीय मुखिया रमेश प्रसाद ने युवकों को सम्मानित कर हौसला अफजाई की. मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष उदय कुमार राणा, सचिव बबलू कुमार यादव, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, होगी बारिश, ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
विद्या व बुद्धि की कामना की

मरकच्चो में वसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धापूर्वक मनाई गई. विद्यार्थियों ने जगह-जगह पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना कर विद्या व बुद्धि की कामना की. आयोजन को लेकर पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पंडालों में पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version