15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में सरहुल पूर्व संध्या समारोह में बोले उपायुक्त- आदिकाल से मन रहा है सरहुल पर्व

लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने कहा कि सरहुल पर्व को नये साल के रूप में मनाया जाता है. सरहुल पर्व में प्रकृति पूजा के साथ-साथ अपनी नयी सोच का विकास करें. युवा पीढ़ी अपने कल्चरल को बनाये रखें. कृषि कार्य में नयी टेक्नोलॉजी को अपनायें.

Sarhul in Lohardaga: आदिवासी कर्मचारी समिति लोहरदगा द्वारा रविवार को सदर प्रखंड कार्यालय समीप स्थित नया नगर भवन में सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ वाघमारे कृष्ण प्रसाद, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार और अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरहुल पर्व प्रकृति से जुड़ा त्योहार है. यह त्योहार आदिकाल से जनजातियों द्वारा मनाया जा रहा है.

समारोह में आदिवासी कर्मचारी समिति लोहरदगा के अध्यक्ष किशोर उरांव, उपाध्यक्ष सत्यदेव उरांव, सचिव बिनोद उरांव, उपसचिव गुहा उरांव, मुख्य सलाकार बीफइ उरांव, सलाकार अंजू कुजूर, कोषाध्यक्ष अभिषेक उरांव, उपकोषाध्यक्ष अरबिंद उरांव, मीडिया प्रभारी सुधीर उरांव, संरक्षक राज कुमारी देवी, धनजय भगत, सीताराम उरांव, रेखा कुमारी, सुरेंद्र उरांव, सुनील उरांव, बालेसर उरांव, अरुण भगत, रायमुन्नी उरांव, पुष्प उरांव, तारामानी उरांव, कुलदीप उरांव, रुक्मिणी उरांव, अजय उरांव, दिनेश भगत आदि थे.

Also Read: Sarhul: तीन दशक बाद इस गांव में धूमधाम से मनाया गया सरहुल पूजा, दिखी सांस्कृतिक झलक, रातभर झूमे लोग

कृषि कार्य में नयी टेक्नोलॉजी को अपनायें : एसपी

मौके पर लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने कहा कि सरहुल पर्व को नये साल के रूप में मनाया जाता है. सरहुल पर्व में प्रकृति पूजा के साथ-साथ अपनी नयी सोच का विकास करें. युवा पीढ़ी अपने कल्चरल को बनाये रखें. कृषि कार्य में नयी टेक्नोलॉजी को अपनायें.

Also Read: लोहरदगा में सरहुल पूर्व संध्या का आयोजन, डीसी ने कहा – आदिवासी प्रकृति के पुजारी

सरहुल पर्व महत्वपूर्ण त्योहार : एसडीओ

एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने कहा कि रांची में पढ़ाई के दौरान सरहुल पर्व को बहुत ही नजदीक से देखने और समझने का अवसर मिला है. आदिवासी समाज के लोगों के साथ पूजा पाठ में सखुआ पेड़ के नीचे घड़ा, सखुआ फूल, प्रसाद ग्रहण जैसी चीजों में हिस्सा लिया हूं. सरहुल पर्व एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है.

Also Read: सरहुल पर तीन-चार रंग के मुर्गे की बलि देने की परंपरा का निर्वहन करें : मेघा उरांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें