JAC Matric Inter Exam: सरहुल आज, मैट्रिक व इंटर की परीक्षा स्थगित, 25 मार्च को होगी गणित की परीक्षा
इंटरमीडिएट (आइए-इकोनॉमिक्स) की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण हुई. इस परीक्षा में कुल 9261 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं 139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सह वज्रगृह-सह-जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी प्रेम कुमार तिवारी ने दी.
धनबाद. आज शुक्रवार 24 मार्च को सरहुल है. इस कारण इस दिन होने वाली जैक मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. इस दिन होने वाली मैट्रिक की गणित की परीक्षा एक दिन बाद शनिवार 25 मार्च को आयोजित की जायेगी. वहीं आइएससी की जियोलॉजी, आइ कॉम में बिजनेस स्टडीज और आइए की साइकोलॉजी की परीक्षा अब पांच अप्रैल को होगी. इसे लेकर जैक की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
इंटर इकोनॉमिक्स की परीक्षा में 139 अनुपस्थित
गुरुवार को इंटरमीडिएट (आइए-इकोनॉमिक्स) की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. इस परीक्षा में कुल 9261 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं 139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सह वज्रगृह-सह-जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी प्रेम कुमार तिवारी ने दी. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि आज इंटरमीडिएट की परीक्षा में 9400 में से 9261 परीक्षार्थी शामिल हुए.