Bihar News: जीजा-साले की एक साथ निकली अर्थी, ट्रेनिंग से ठीक पहले सड़क हादसे का शिकार हुए सार्जेंट मेजर

कटिहार में सड़क हादसे का शिकार हुए सार्जेंट मेजर और उनके जीजा की अर्थी जब एकसाथ निकली तो मुंगेर स्थित उनके घर में सबकी चीख निकल गयी. पूरा इलाका मातम में डूबा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 11:19 AM

सार्जेंट मेजर मनीष कुमार शर्मा एवं उसके बहनोई संजय कुमार का शव सोमवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर गली नंबर-9 स्थित मेजर के घर पर पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरा मुहल्ला गम के सागर में डूब गया. परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं स्थानीय लोगों की आंखें भी नम हो गयी.

सिपाही बहन को शिफ्ट कराने के दौरान साला-बहनोई की मौत

गौरतलब है कि सिपाही बहन प्रीति कुमारी को किशनगंज शिफ्ट करा कर बहनोई के साथ लौटने के क्रम में रविवार की शाम राष्ट्रीय उच्च पथ-31 पर कुरसेला के समीप सड़क दुर्घटना में साला-बहनोई की मौत हो गयी थी.

एक साथ निकली जीजा-साले की शवयात्रा, रो पड़ा मुहल्ला

सोमवार की दोपहर सार्जेंट मेजर मनीष कुमार शर्मा एवं उसके बहनोई संजय कुमार के अंतिम संस्कार के लिए शवयात्रा निकली. एक साथ दो-दो शव शास्त्रीनगर मुहल्ले के गली नंबर-9 से जब निकले, तो पूरा मुहल्ला रो पड़ा. शास्त्रीनगर से शव लालदरवाजा श्मशान के लिए निकला. रास्ते में दो-दो शव को देख कर अनायास ही लोग पूछते थे एक ही परिवार के हैं क्या, कैसे मौत हुई.

शव यात्रा में पूरा मुहल्ला शामिल

शवयात्रा में शामिल लोग जैसे ही रिश्ते और कारणों की जानकारी देते थे वैसे ही पूछने वालों के मुंह से न सिर्फ आह निकलती थी, बल्कि आंखें भी डबडबा जाती थीं. शव यात्रा में मानों पूरा मुहल्ला ही शामिल हो गया. जबकि मुहल्ला के लोग परिजनों को ढांढ़स भी बंधाते रहे.

15 दिन पूर्व ही मनीष ने औरंगाबाद जिला बल में दिया था योगदान

परिजनों ने बताया कि वर्ष 2021 में 26 वर्षीय मनीष कुमार शर्मा सार्जेंट मेजर के पद पर बहाल हुआ था. उसने 15 दिन पहले औरंगाबाद जिला बल में सार्जेंट मेजर के पद पर योगदान दिया था. जो 24 फरवरी को ट्रेनिंग के लिए राजगीर जाने वाला था. लेकिन एक फरवरी को मृतक मनीष कुमार शर्मा के भाई रोशन शर्मा और उनके मृतक बहनोई संजय कुमार को एक साथ बेटा हुआ था. इसी कारण मनीष कुमार अपने भांजे एवं भतीजे को देखने घर आ गया था. जबकि मनीष की बहन प्रीति कुमारी कटिहार जिले के टाउन थाना में सिपाही के पद पर तैनात थी. लेकिन उसका तबादला किशनगंज हो गया था.

बहन का सामान शिफ्ट करने मुंगेर से कटिहार गया

मृतक मनीष कुमार अपने बहनोई संजय कुमार के साथ बहन का सामान शिफ्ट करने मुंगेर से कटिहार गया. जबकि रविवार की शाम को लगभग 7 बजे परिजनों की संजय कुमार से फोन पर बात हुई. तो संजय कुमार ने बताया कि कुरसेला पहुंच गया. इसके बाद सड़क दुर्घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मृतक सार्जेंट मेजर की बहन सविता देवी से मृतक संजय कुमार की शादी हुई थी. जो दिल्ली में वाहन खरीद-बिक्री का छोटा कारोबार करता था. मृतक संजय कुमार का एक दुधमुंहा बच्चा और पत्नी सविता के साथ भरा पूरा परिवार है

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version