Jharkhand News: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन सरायकेला-खरसावां की बड़ाआमदा पंचायत में हुआ. इस मौके पर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लिये 1000 लोगों ने आवेदन किया. वहीं, लोगों में परिसंपत्तियों का वितरण भी हुआ.
1000 लोगों ने दिया आवेदन
इस मौके पर बीडीओ गौतम कुमार ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. मौके पर शिक्षा, स्वास्थ विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेंशन, आवास, मनरेगा, आपूर्ति विभाग सहित 22 विभागों का स्टॉल लगाया गया. साथ ही लाभुकों से आवेदन भी लिया गया. इस दौरान अलग-अलग योजनाओं के लिए 1000 लोगों ने आवेदन किया. इसमें अधिकांश मामलों का निबटारा कर दिया गया.
कई योजनाओं से लाभुकों को किया गया लाभान्वित
इस दौरान पांच लाभुकों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, दो लाभुकों के बच्चों को अन्नप्राशन और दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करायी गयी. इसके अलावा JSLPS की ओर से सखी मंडल की महिलाओं को चेक और कृषि विभाग की ओर से किसानों को केसीसी कार्ड का वितरण किया गया. साथ ही कई योजनाओं की शुरुआत की गयी.
Also Read: झारखंड के वीर शहीद और आंदोलनकारियों का सपना हुआ साकार, CM हेमंत बोले- आज का दिन ऐतिहासिक, देखें Pics
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये लोगों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बीडीओ के अलावा मुखिया बासमती माटिसोय, उप मुखिया डॉक्टर प्रधान, पंचायत समिति सदस्य आरती केशरी, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अनूप सिंहदेव, संसाद प्रतिनिधि अमित केशरी, धनु मुखी, कृष्णा प्रधान, सुधीर मंडल, प्रधान माटिसोय, पायल देवी, सानगी हेंब्रम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.