Loading election data...

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम : अब आपके आवेदन पर जल्द होगी कार्रवाई, लेट करने वाले अधिकारी नपेंगे

धनबाद की बड़ा नवाटांड पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन हुआ. इस मौके पर वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने लाभुकों के आवेदन को ऑनस्पॉट समाधान करने की बात कही. वहीं, शेष आवेदन को एक माह के अंदर में निबटाने का निर्देश दिया.

By Samir Ranjan | October 20, 2022 9:59 PM

Jharkhand News: धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड स्थित बड़ा नवाटांड पंचायत सचिवालय भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर राज्य के वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह इस शिविर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उपस्थिति अधिकारियों से शिविर में आये आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया.

आवेदन को लटकाने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि आवेदनों का निबटारा शिविरों में तत्काल किया जा रहा है. वहीं, शेष आवेदनों का निबटारा शिविर के बाद प्रखंड स्तरीय अधिकारी एक माह में करें. साथ ही कहा कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों को लटकाने वाले प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना इस अभियान का उद्देश्य

प्रधान सचिव ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना इस अभियान का उद्देश्य है. उन्होंने ग्रामीणों से इस योजना का पूरा लाभ उठाने की अपील की. कहा कि सरकार के तीन साल पूरे पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की है. इसमें मुख्यमंत्री एवं राज्य स्तरीय सभी अधिकारी प्रत्येक जिले का दौरा कर इस अभियान को सफल बना रहे हैं. उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना एवं सर्वजन पेंशन योजना का लाभ ग्रामीणों को देने का निर्देश अधिकारियों को दिया. श्री सिंह ने पोटो हो खेल विकास योजना के तहत मॉडल स्कूल के सामने खेल मैदान का शिलान्यास किया.

Also Read: पलामू के इस मरीन ड्राइव का आप भी उठाएं आनंद, Night Market का भी मिलेगा लुत्फ

टुंडी विधायक ने समीक्षा बैठक की कही बात

वहीं, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शिविर समाप्ति के बाद जनप्रतिनिधियों को लेकर प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक करने की मांग प्रधान सचिव से की. कहा कि इस समीक्षा बैठक में किस पंचायत में कितने आवेदन आए और कितने का निष्पादन हुआ, इस पर विचार किया जाए और सभी आवेदनों का निष्पादन प्रखंड स्तरीय अधिकारी करें.

शिविर में राज्य सरकार की योजनाओं से लाभुकों को किया जा रहा लाभान्वित

डीसी संदीप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन जिले की सभी पंचायत, धनबाद नगर निगम और चिरकुंडा नगर परिषद में इस तरह का शिविर लगा रहा है और इन शिविरों में सैकड़ों आवेदनों का निष्पादन ऑन-स्पॉट हो रहा है और शेष आवेदनों का निपटारा प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को एक माह में करने को कहा गया है. कहा कि ग्रामीणों को सर्वजन पेंशन योजना, ग्रीन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है.

लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

इस मौके पर प्रधान सचिव एवं डीसी ने ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की ओर से व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, बैशाखी एवं श्रवण यंत्र, एक दर्जन ग्रामीणों को ग्रीन राशन कार्ड, विद्यार्थियों के बीच पोशाक वितरण, पंजीकृत किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण, श्रमिक कार्ड आदि का वितरण किया गया. इस मौके पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, डीआरडीए निदेशक मुमताज अली, समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी वर्मा, इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह, बीईईओ राजीव रंजन, डॉ एच रहमान,  बीपीआरओ कालीपद रजक, बीएओ जसीम अख्तर, पूर्व प्रमुख डीएन सिंह, कांग्रेस नेता रविंद्र वर्मा, मोइन अंसारी एवं अनिल साव, 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, झामुमो नेता पवन महतो ,एजाज अहमद एवं माथुर अंसारी, राजद नेता मोबिन अंसारी, अनीस अंसारी, प्रधान सहायक परमानंद प्रसाद, सुशील खा आदि मौजूद थे.

Also Read: Deoghar Airport से दिल्ली और कोलकाता फ्लाइट में टिकटों की एडवांस बुकिंग, मौसम साफ होने का दिख रहा असर

रिपोर्ट : दिलीप दीपक, गोविंदपुर, धनबाद.

Next Article

Exit mobile version