Loading election data...

आज हजारीबाग में सीएम हेमंत सोरेन, बोधीबागी मैदान से करेंगे 536.608 करोड़ की 334 योजनाओं का शिलान्यास

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोधीबागी मैदान में योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत करीब 536.608 करोड़ रुपये होगी. सीएम के आगमन को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2023 9:49 AM
an image

Hazaribagh News: हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बोधीबागी मैदान में आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन है, जिसमें खुद सीएम हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 536.608 करोड़ रुपये से 334 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ हो इसको लेकर भी प्लान किया गया है. पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं. ग्रामीण कार्य विभाग में 113 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 306.366 करोड़ रुपये है. वहीं, इसी विभाग में 21 योजना का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 98.826 करोड़ रुपये है. भवन प्रमंडल में 18 योजनाओं का शिलान्यास होगा. इसकी राशि 2.963 करोड़ रुपये है, वहीं इसी विभाग में दो योजना का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 0.544 करोड़ रुपये है. नगर निगम में 50 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 62.286 करोड़ रुपये, वहीं इसी विभाग में 78 योजना का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 25.713 करोड़ रुपये है. जिला परिषद में 28 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 26.059 करोड़ रुपये, वहीं इसी विभाग में दो योजना का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 47.332 करोड़ रुपये है.

लघु सिंचाई में 14 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 12.001 करोड़ रुपये है. एनआरईपी में नौ योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 1.304 करोड़ रुपये कि होगी. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में 30 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 68.247 करोड़ रुपये है. वहीं इसी विभाग में 8 योजना का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 19.907 करोड़ रुपये है. पथ निर्माण विभाग सात योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 56.572 करोड़ रुपये है, वहीं इसी विभाग में 7 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 37.113 करोड़ रुपये है.

जिला शिक्षा में एक योजना का उद्घाटन होगा, जिसकी राशि 4.483 करोड़ रुपये की होगी. जिला समाज कल्याण विभाग में 65 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 1.813 करोड़ रुपये, वहीं इसी विभाग में 83 योजना का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 2.315 करोड़ रुपये है. इस प्रकार कुल मिलाकर 334 योजना का शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी प्राक्कलन राशि लगभग 536.608 करोड़ रुपये है व 202 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें 236.233 करोड़ रुपये खर्च किया गया है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया जा चुका है. हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने संयुक्त रूप से पुलिस व प्रशासनिक दंडाधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान उनके दायित्वों के निर्वहन का निर्देश दिया.

राज्य सरकार इचाक को रोजगार उन्मुक्त क्षेत्र बनाएं : डॉ आरसी

कांग्रेस प्रमंडलीय नेता डॉ आरसी मेहता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री व कृषि मंत्री के आगमन के कार्यक्रम स्थल बोधीबागी के निरीक्षण के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के आगमन का स्वागत करने के लिए इचाकवासी तैयार हैं. इचाक एक पिछड़ा प्रखंड है. इचाक को झारखंड सरकार रोजगार के लिए औद्योगिक क्षेत्र बनाएंं. कृषि प्रधान प्रखंड को सिंचाई संसाधन दें, कोल्ड स्टोरेज दें, यहां उद्योग-धंधा व इंडस्ट्री देकर बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दे. बोधीबागी निरीक्षण के बाद कुरहा करियातपुर अलौनजा कुटुमसुकरी पुराना इचाक हदारी आदि पंचायत में जनसंपर्क करते हुए डॉ मेहता ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए आजीवन तत्पर हूं. कहा कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में आकर लाभ उठाये. मौके पर प्रो ब्रजकिशोर मेहता, राज कुमार, कांग्रेस 20 सूत्री उपाध्यक्ष लाल मोहन रविदास, मंडल अध्यक्ष चंद्रदेव मेहता, जलेश्वर यादव, मुरली मेहता, अफसाना खातून, कुलदीप राम, अरविंद रविदास सहित अन्य शामिल थे.

Also Read: झारखंड: उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद के लिए नहीं छोड़ेंगे बैकों के भरोसे, जनसभा में बोले सीएम हेमंत सोरेन

Exit mobile version