नोएडा में घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान? प्राधिकरण ने जारी की फ्लैटों की पूरी लिस्ट, यहां देखें

नोएडा प्राधिकरण ने 21 बिल्डर परियोजनाओं की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 1097 फ्लैट हैं. आप इसके लिए बिल्डर के माध्यम से रजिस्ट्री करा सकते हैं. सभी परियोजनाओं में काम पूरी हो चुकी है. यह सुनहरा मौका है अगर आप नोएडा में फ्लैट लेना चाहते हैं तो आपके लिए.

By Shweta Pandey | May 24, 2023 10:55 AM
an image

नोएडाः अगर आप नोएडा में फ्लैट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह सूचना आपके लिए बेहद जरूरी है. नोएडा प्राधिकरण द्वारा करीब 21 बिल्डर परियोजनाओं की लिस्ट जारी की गई है. जिनके टावर का काम पूरी तरह से कंप्लीट हो चुकी है. ऐसे में आप बिल्डर के माध्यम से रजिस्ट्री करा सकते हैं.

नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया लिस्ट

नोएडा प्राधिकरण ने 21 बिल्डर परियोजनाओं की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 1097 फ्लैट हैं. आप इसके लिए बिल्डर के माध्यम से रजिस्ट्री करा सकते हैं. प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि सभी परियोजनाओं में काम पूरी हो चुकी है. कोई अटकाव नहीं है. फिलहाल अभी रिजिस्ट्री कराने में बिल्डर की ओर से ही देरी हो रही है.

Also Read: नोएडा के शिव नादर यूनिवर्सिटी में शूट आउट, छात्रा की गोली मारकर हत्या, हत्यारे छात्र ने खुद को भी गोली मारी

नोएडा सरकारी फ्लैट लिस्ट

  • नोएडा सेक्टर-75 स्थित एम्स मैक्स गार्डेनिया के भूखंड नंबर-सी और डी में 201 फ्लैट

  • नोएडा भूखंड संख्या-1 में 114 फ्लैट

  • नोएडा भूखंड संख्या-12 में 86 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-75 स्थित एपेक्स ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड में 101 फ्लैट.

  • मैक्सब्लिस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में 123 फ्लैट. एम्स आर जी एंगेल प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में 111 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-121 स्थित आईवी काउंटी प्राइवेट लिमिटेड में 88 फ्लैट. नोएडा सेक्टर-137 स्थित पूर्वांचल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में 47 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-144 गुलशन होम्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में 49 फ्लैट.

  • नोएड सेक्टर-78 स्थित ऑरियन इंफ्राबुल्ट प्राइवेट लिमिटेड में 41 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-143 बी स्थित रानी प्रमोटर्स में 34 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-75 स्थित ई-होम्स इंफ्रास्ट्रक्चर में 29 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-78 स्थित नेक्सजैन इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड में 16 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-75 स्थित इंडोसेम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में 16 फ्लैट.

  • वैल्युएंट इफ्राडेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में 15 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-137 स्थित गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड में 7 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-108 स्थित डिवाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 6 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-78 स्थित आईआईटीएल निंबस हाईड पार्क प्राइवेट लिमिटेड में 6 फ्लैट, नोएडा सेक्टर-137 स्थित इमपेरियल हाउसिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड में 3 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-168 स्थित पारस सीजनस हेवन प्राइवेट लिमिटेड के 2 फ्लैट.

  • नोएडा सेक्टर-107 स्थित सनवर्ल्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के 1 फ्लैट.

Exit mobile version