Agniveer Bharti: आगरा में चार दिसंबर से होगी अग्निवीरों की भर्ती, इंटेलीजेंस सतर्क, जानें कार्यक्रम

Agniveer recruitment rally : आगरा में 4 दिसंबर से अग्निवीर की भर्ती होने जा रही है. दलालों के जरिए या फर्जी दस्तावेज से कोई भर्ती न हो जाए इसके लिए खुफिया एजेंसियों ने नजर गढ़ा ली है. बता दें आगरा में पहले हुई भर्ती में खुफिया एजेंसी द्वारा करीब 100 से अधिक ऐसे अभ्यर्थी पकड़े थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2023 9:43 PM

Agniveer Bharti : भारतीय सेना 4 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती शुरु करने जा रही है. आगरा में 13 दिन तक यह भर्ती चलेगी. अग्निवीर की भर्ती पर खुफिया एजेंसियों की नजर है. फर्जी दस्तावेज से सेंधमारी करने वाले अभ्यर्थियों और दलालों के मंसूबे सफल न हो इसकी तैयारी कर ली गई है. पिछली भर्ती में खुफिया एजेंसी द्वारा करीब 100 से अधिक अभ्यर्थी पकड़े गए थे. जिनके पास फर्जी दस्तावेज मिले थे. 120 से अधिक ऐसे अभ्यर्थी थे जो स्टेरॉयड का प्रयोग किए हुए थे. ऐसे में खुफिया एजेंसियां अभी से ही अलर्ट मोड पर है. साथ ही पुलिस भी अपने खुफिया तंत्र को एक्टिव कर चुकी है. जिससे कि सेना भर्ती में किसी भी तरह के फर्जीवाडे की स्तिथि ना पैदा हो.आगरा के सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 दिसंबर से 16 दिसंबर तक करीब 12 जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. इस भर्ती प्रक्रिया में 40000 से अधिक युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए पंजीकरण कराए थे. लिखित परीक्षा के बाद करीब 13000 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना गया है. और इसके लिए उनके प्रवेश पत्र बांटने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित

भारतीय सेना की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकते हैं. वहीं सेना के लोग भर्ती की तैयारी को लेकर स्टेडियम में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. सेना के उच्च अधिकारी भी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता से करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एक उच्च अधिकारी जल्द व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आगरा आ सकते हैं. वहीं जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित किए हैं.

Also Read: UP Board Date Sheet 2024 : यूपी बोर्ड जल्द जारी करेगा हाईस्कूल – इंटर की समय सारिणी, ऐसे डाउनलोड करें टाइमटेबल
पहले सभी जिलों के ट्रेड्समैन तकनीकी – क्लर्क के पद पर बहाली होगी

आगरा में शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में 4 से 6 दिसंबर तक सभी जिलों के ट्रेड्समैन तकनीकी व क्लर्क के पद के अभ्यर्थी शामिल होंगे. 6 दिसंबर को ललितपुर जिले के सामान्य ड्यूटी अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके बाद 7 दिसंबर को कासगंज व अलीगढ़ जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी शामिल होंगे. 8 दिसंबर को एटा, मैनपुरी के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थियों का नंबर आएगा. 9 दिसंबर को मथुरा व फिरोजाबाद के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी शामिल होंगे. 10 दिसंबर को मथुरा के अभ्यर्थियों का नंबर आएगा. 11 दिसंबर को आगरा व जालौन के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी शामिल होंगे. 12 दिसंबर को आगरा व झांसी के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी शामिल होंगे. 13 दिसंबर को हाथरस व इटावा के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी शामिल होंगे. और 14 से 16 दिसंबर तक अभ्यर्थियों का मेडिकल व दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version