14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OSSC CGL Recruitment 2024: ओडिशा सीजीएल ग्रेड-बी और ग्रेड-सी के लिए 2 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, जानें तरीका

ओडिशा सरकार के विभिन्न विभागों/प्रमुखों में ग्रेड-बी और ग्रेड-सी विशेषज्ञ पदों/सेवाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in. के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं.

OSSC CGL Recruitment 2024: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग 3 जनवरी, 2024 को ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो उम्मीदवार ओएसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in. के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2024 तक है. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2024 तक है और ऑनलाइन आवेदन पत्र का संपादन 7 फरवरी, 2024 तक किया जा सकता है. यह भर्ती अभियान संगठन में 83 पदों को भरेगा.

कैसे करें आवेदन

  • ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं

  • होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ओएसएससी सीजीएल भर्ती 2024 लिंक मिलेगा

  • लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें

  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए तो अकाउंट में लॉगइन करें

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

आयु सीमा (Age Limit)

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओएसएससी ने कहा कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

कुल वैकेंसी (Total Vacancy)

यह भर्ती अभियान संगठन में 83 पदों को भरेगा.

  • विधिक माप विज्ञान निरीक्षक: 17 पद

  • जूनियर केमिस्ट: 14 पद

  • सीनियर प्रयोगशाला सहायक: 33 पद

  • सांख्यिकी सहायक: 11 पद

  • मार्केट इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर: 7 पद

  • कंप्यूटर प्रोग्रामर: 1 पद

Also Read: एयरफोर्स अग्निवीरवायु भर्ती के लिए 17 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन, जानिए क्या है चयन प्रक्रिया
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं या स्नातक तक की शिक्षा सफलतापूर्वक पूरी करनी होगी.

Also Read: Teacher Vacancy: असिस्टेंट टीचर के 5,500 पदों पर निकली वैकेंसी, 70 हजार तक मिलेगी सैलरी
एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

  • प्रारंभिक परीक्षा

  • मुख्य लिखित परीक्षा

  • प्रमाणपत्र सत्यापन

Also Read: BSEB Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें