Sarkari Jobs 2021 (आरिफ, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत 10 कस्तूरबा स्कूलों के लिए 26 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. शिक्षिका सहित लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 26 पदों पर महिला की चयन प्रक्रिया को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय की ओर से विभागीय कार्रवाई पूरी की गयी है.
26 पदों के लिए 1097 आवेदन आया है. सभी आवेदन जिला प्रशासन के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. आवेदकों से आपत्ति दर्ज करने की अंतिम समय 18 नवंबर, 2021 निर्धारित की गयी है. हजारीबाग जिले के 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर खाली पड़े 26 उम्मीदवारों का चयन होगा.
जिले के 10 कस्तूरबा स्कूल में भाषा में 5, गणित में 3, विज्ञान में 8, सामाजिक विज्ञान में 6 एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर में 4, इस तरह कुल 26 सभी महिला के लिए खाली पद भरे जायंगे.
Also Read: Hazaribagh : 61 मवेशियों से लदे दो ट्रक जब्त, ट्रक चालक व व्यापारी गाड़ी छोड़ कर भागे
इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय, हजारीबाग के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अंजुला कुमारी ने कहा कि जिले के 10 कस्तूरबा स्कूलों में महिला शिक्षिका एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर का लंबे समय से रिक्त पद को भरा जायेगा. इससे विषयवार बच्चों की पढ़ाई पूरी होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय की ओर से शिक्षिकाओं की चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है. आपत्ति के बाद उम्मीदवारों का शीघ्र चयन प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.