कोरोना मरीजों का करेंगे इलाज, नौकरी के चक्कर में भीड़ बनकर टूट पड़े डॉक्टर उम्मीदवार, आपस में भिड़े
प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जिले में अस्थायी रूप से आगामी तीन माह के लिए नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के वाक इन इंटरव्यू में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जी उड़ती रही. इस बीच भीषण गर्मी के कारण इंटरव्यू से पूर्व कोविड जांच के लिए लाइन मे लगे कुछ अभ्यर्थियों के बेहोश होने से अफरा तफरी का माहौल भी हो गया. जिसके कारण एक दूसरे से आपस में ही भिड़ गये. विदित हो कि सोमवार प्रथम दिन एमबीबीएस, दंत चिकित्सक, मूर्च्छक, आयुष चिकित्सकों का वाक- इन इंटरव्यू होना था. लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या उम्मीद से कहीं अधिक पहुंच गया. जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया.
प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जिले में अस्थायी रूप से आगामी तीन माह के लिए नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के वाक इन इंटरव्यू में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जी उड़ती रही.
आपस में ही भिड़े
इस बीच भीषण गर्मी के कारण इंटरव्यू से पूर्व कोविड जांच के लिए लाइन मे लगे कुछ अभ्यर्थियों के बेहोश होने से अफरा तफरी का माहौल भी हो गया. जिसके कारण एक दूसरे से आपस में ही भिड़ गये. विदित हो कि सोमवार प्रथम दिन एमबीबीएस, दंत चिकित्सक, मूर्च्छक, आयुष चिकित्सकों का वाक- इन इंटरव्यू होना था. लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या उम्मीद से कहीं अधिक पहुंच गया. जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया.
कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी
कल के भावी चिकित्सकों ने अपनी नौकरी के चक्कर में कोरोना गाईड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ायी. कोविड जांच के दौरान कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दिया. अभ्यर्थी एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते रहे. कई अभ्यर्थी विना इंटरव्यू दिये वापस लौट गये. इंटरव्यू देर संध्या तक चलता रहा. बिहार में डॉक्टर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के वाक इन इंटरव्यू तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Also Read: हर्ट अटैक से हुई मौत, कोरोना के शक में पुल पर शव उतार फरार हुआ ऑटो चालक, पत्नी लगाती रही मदद की गुहार
इस प्रकार है पद :
एमबीबीएस चिकित्सा पदाधिकारी 63 पद, दंत चिकित्सक 4 पद, मूर्क्षक 12 पद, आयुष चिकित्सक आयुर्वेद होम्योपैथी एवं यूनानी 48पद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक 2, लेखा पाल 2, एल टी 20, जीवन एम 96, एएनएम 102, फर्मासिस्ट 16, इसीजी टेक्निशियन 4, एक्सरे टेक्निशियन 2, डाटा आपरेटर 11 पद पर अस्थायी नियुक्ति होना है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan