अब Bengal Chunav में रोजगार बना मुद्दा, ब्रिगेड मैदान से सीपीएम का एलान -‘सरकार में आने पर सभी रिक्त सरकारी पद भरेंगे’

Sarkari naukri 2021 latest update, brigade rally : बिहार के बाद अब बंगाल चुनाव में भी रोजगार बड़ा मुद्दा बन सकता है. दरअसल, ब्रिगेड मैदान की रैली से सीपीएम नेता सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि अगर संयुक्त मोर्चा की सरकार बनती है तो हम राज्य में सभी सरकारी पदों को भरेंगे. मिश्रा ने आगे कहा कि संयुक्त मोर्चा की सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2021 3:01 PM
an image

‍Bengal Election 2021 : बिहार के बाद अब बंगाल चुनाव में भी रोजगार बड़ा मुद्दा बन सकता है. दरअसल, ब्रिगेड मैदान की रैली से सीपीएम नेता सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि अगर संयुक्त मोर्चा की सरकार बनती है तो हम राज्य में सभी सरकारी पदों को भरेंगे. मिश्रा ने आगे कहा कि संयुक्त मोर्चा की सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.

ब्रिगेड मैदान से वाममोर्चा की रैली को संबोधित करते हुए सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि अब समय आ गया है जब युवाओं की बात हो. मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम सरकारी नौकरी में रिक्तियों भरेंगे. उन्होंने इस दौरान ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सपनों का सौदा करती है बीजेपी : येचुरी- सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि बीजेपी की सरकार युवाओं और किसानोंं के सपनों का सौदा करती है. येचुरी ने इसी के साथ त्रिशंकु विधानसभा होने पर भी बयान दिया येचुरी ने कहा की अगर बंगाल में त्रिशंकु विधानसभा हुआ तो ममता बनर्जी बीजेपी के साथ जाकर मिल जाएगी. सीताराम येचुरी ने आगे कहा कि इस रैली में दस लाख लोग शामिल हुए हैं और हम सभी के लिए यह खुशी का समय है. इस बार चुनाव में वोट हमारा बढ़ेगा और हम जीतेंगे.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : ममता बनर्जी की पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से पहले इस महिला विधायक ने खुद को घोषित किया उम्मीदवार

अधीर चौधरी ने कहा- रैली में कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दीदी की सरकार जाने वाली है. अधीर ने आगे कहा कि ममता दीदी को यह भीड़ देख लेनी चाहिए. यह भीड़ अभी झांकी है, सरकार बदलना बाकी है.

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version