Sarkari Naukri 2021, Jharkhand News, बगोदर (कुमार गौरव) : देश सेवा को लेकर युवाओं का समर्पण देखकर झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर स्टेडियम में युवक-युवतियों को सेना के जवान ट्रेनिंग दे रहे हैं. भारतीय सेना में बहाली को लेकर जम्मू व झांसी में तैनात आर्मी के तीन जवानों के द्वारा इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. ये जवान जब घर लौटते हैं, तो छुट्टियों के दौरान युवक-युवतियों को सेना में बहाली के लिए प्रशिक्षण देते हैं. आपको बता दें कि इस प्रशिक्षण से कई युवाओं को सेना में चयन हो चुका है.
गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के अलग-अलग गांव के युवकों को बगोदर स्टेडियम में सेना में बहाली के लिए तैयार किया जा रहा है. इस बाबत यूपी के झांसी में बगोदर प्रखंड के तुकतुको के आर्मी जवान शशिकांत महतो ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद देश सेवा में जाने का मन बनाया और कड़ी मेहनत के बाद उनका चयन यूपी के झांसी में आर्मी में वर्ष 2013 में हुआ, जहां उन्होंने सात साल ड्यूटी करने के बाद अपने बगोदर के विभिन्न गांवों के युवकों को प्रशिक्षण के लिये प्रेरित किया.
इस अभियान में बगोदर प्रखंड के तुकतुको के दो अन्य आर्मी के जवान कामदेव महतो एवं संजय महतो द्वारा समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को देश सेवा के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है. आर्मी के जवान श्री महतो ने बताया कि छुट्टियों में बगोदर आने पर युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. वहीं प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर शारीरिक शिक्षक विनय कुमार पटेल, सहयोगी नंदलाल कुमार भी युवक-युवतियों को आर्मी, एयर फोर्स, नेवी के लिये प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे हैं.
प्रशिक्षण ले रही युवती खुशबू कुमारी ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ देश सेवा में अपना योगदान देना चाहती है. इसे लेकर वह आर्मी की तैयारी कर रही है. दिसंबर 2020 से शुरू हुए प्रशिक्षण में नियमित शारीरिक दौड़, हर तरह का व्यायाम और बीम मारना समेत अन्य अभ्यास कराये जा रहे हैं. प्रशिक्षण पाने वाली युवतियों में पूनम कुमारी, अनीता कुमारी, सविता कुमारी, प्रिया शर्मा, ममता कुमारी, समेत करीब 150 युवक-युवतियों को आर्मी के जवान प्रशिक्षण दे रहे हैं. इस प्रशिक्षण से करीब 20 युवकों का पूर्व में सेना में चयन भी हो चुका है.
Posted By : Guru Swarup Mishra