Bihar News: शिक्षक बनने आये दो अभ्यर्थियों को उठा ले गयी पुलिस, जानिये काउंसलिंग के दौरान क्यों धराये…
गोपालगंज में शिक्षक नियोजन के लिए काउंसेलिंग के दौरान फर्जी काउंसेलिंग कराने आये दो अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
गोपालगंज में शिक्षक नियोजन के लिए काउंसेलिंग को लेकर दूसरे दिन भी अव्यवस्था के कारण हो हल्ला और हंगामे का माहौल रहा. हंगामे के बीच 10 प्रखंडों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई. वहीं फर्जी काउंसेलिंग कराने आये दो अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
522 रिक्त पदों के लिए कोटिवार काउंसेलिंग
बता दें कि 11 प्रखंडों की शिक्षक नियोजन इकाइयों के 522 रिक्त पदों के लिए अंतिम मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों की कोटिवार काउंसेलिंग की जानी थी. इसके लिए डायट और बेसिक स्कूल को काउंसेलिंग केंद्र बनाया गया था.
सोमवार व मंगलवार को काउंसलिंग हुई
सोमवार को वर्ग छह से आठ के लिए काउंसेलिंग हुई, वहीं काउंसेलिंग के दूसरे दिन मंगलवार को वर्ग एक से पांच के लिए कटेया, पंचदेवरी, फुलवरिया, मांझा, उचकागांव, बरौली, कुचायकोट, गोपालगंज सदर, हथुआ सहित 10 प्रखंड के अभ्यर्थी काउंसेलिंग कराने पहुंचे.
Also Read: NEET EXAM: सॉल्वर गैंग से जुड़ा इनामी मेडिकल अफसर वाराणसी में गिरफ्तार, पटना के सेंटरों से भी थी सेटिंग
अभ्यर्थियों को परेशानी का करना पड़ा सामना
कटेया और पंचदेवरी दोनों के प्रभार में बीएओ मालती नगीना के रहने के कारण काउंसेलिंग कराने आये अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, दूसरे दिन भी काउंसेलिंग केंद्र अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, पानी आदि की सुविधा गायब रही. वहीं, अभ्यर्थी धूप में खड़े हो अपनी बारी का इंतजार करते रहे.
फर्जी होने की आशंका में पुलिस ने हिरासत में लिया
मिली जानकारी के अनुसार संवाद प्रेषण तक फुलवरिया में 13 पदों के एवज में एक पद के लिए, हथुआ में 13 पद के एवज में 10 तथा मांझा में 20 पदों की एवज महज दो पदों के लिए काउंसेलिंग हो सकी थी. इधर, उचकागांव प्रखंड के लिए काउंसेलिंग कराने आये दो अभ्यर्थियों के फर्जी होने की आशंका में पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लिये गये युवक यूपी के निवासी
हिरासत में लिये गये युवक यूपी के सुनील सिंह और शैलेंद्र यादव बताये गये हैं. संवाद प्रेषण तक काउंसेलिंग का कार्य जारी था. काउंसेलिंग के दौरान डीपीओ मनीष कुमार सिंह, अशोक कुमार पांडेय, ब्रजेश कुमार व साहेब आलम सहित बीपीआरओ और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan