Loading election data...

Sarkari Naukri 2024: झारखंड में 426 पदों पर डाक विभाग में होगी बहाली, फर्जी सर्टिफिकेट से नियुक्त 38 की नियुक्ति रद्द

Sarkari Naukri 2024: डाक विभाग में नयी बहाली की जाएगी. कोल्हान से 426 वेकेंसी को लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इसी के आधार पर कोल्हान में नयी नियुक्ति की जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | July 12, 2024 5:34 PM

Sarkari Naukri 2024: जमशेदपुर-डाक विभाग में 426 पदों पर बहाली की जाएगी. कोल्हान से वेकेंसी जेनरेट कर निदेशालय को भेज दिया गया है. डाक विभाग के सिंहभूम रीजन के वरिष्ठ डाक अधीक्षक परमानंद कुमार ने इसकी जानकारी दी है. फर्जी मैट्रिक सर्टिफिकेट से नियुक्त अब तक 38 लोगों की बहाली रद्द कर दी गयी है. इस कारण डाक विभाग में नियुक्ति की तैयारी की जा रही है.

38 लोगों की नियुक्ति हो चुकी है रद्द

डाक विभाग के कोल्हान (सिंहभूम अंचल) में फर्जी सर्टिफिकेट से नियुक्त कुल 38 लोगों की बहाली रद्द कर दी गयी है. विश्वविद्यालयों से वेरिफिकेशन रिपोर्ट आने के साथ ही बहाल लोगों से इस्तीफा ले लिया जा रहा है और उन्हें हटा दिया जा रहा है. इस तरह अब तक कुल 38 लोगों की नियुक्ति रद्द कर दी गयी है.

मैट्रिक का फर्जी सर्टिफिकेट जमा कर ले ली थी नौकरी

डाक विभाग में बहाली के लिए मैट्रिक पास अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना था और उनकी बहाली होनी थी, लेकिन यहां वैसे अभ्यर्थियों का भी चयन हो गया था, जो सचमुच आठवीं भी पास नहीं हैं. मैट्रिक का फर्जी सर्टिफिकेट जमा कर इन लोगों ने डाक विभाग में नौकरी ले ली थी.

जांच में मैट्रिक के सर्टिफिकेट निकले फर्जी

जब अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की गयी, तो इनके सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए. इस कारण अब तक 38 लोगों की नियुक्ति रद्द कर दी गयी है. करीब 13 और बहालियों की जांच की जा रही है. अब इन सारी बहालियों के रद्द होने के कारण नयी बहाली की जाएगी.

डाक विभाग में 426 पदों पर होगी बहाली

डाक विभाग में बहाली के लिए कोल्हान से 426 वेकेंसी निदेशालय को भेजी गयी है. ऑनलाइन पोर्टल पर इसको अपलोड कर दिया गया है. 426 वेकेंसी के आधार पर कोल्हान में नयी बहाली की जाएगी.

नयी बहालियों के लिए पूरी की जा रही प्रक्रिया

डाक विभाग के सिंहभूम रीजन के वरिष्ठ डाक अधीक्षक परमानंद कुमार ने जानकारी दी कि 426 पदों पर बहाली के लिए वेकेंसी जेनरेट कर भेज दिया गया है. निदेशालय स्तर पर इस पर फैसला लिया जाएगा.

Also Read: Hemant Soren Review: सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश, सितंबर तक पूरी करें 30 हजार पदों पर बहाली प्रक्रिया, पुलिस अफसर लगाएं जनता दरबार

Next Article

Exit mobile version