इलाहाबाद HC ने मायावती सरकार में नौकरी से निकाले गए यूपी पुलिस के 22 हजार कॉन्स्टेबलों की बहाली का दिया आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2006 से सेवा में निरंतर मानते हुए लाभ देने का भरी आदेश दिया है. इसके साथ ही वेतन वृद्धि, पदोन्नति, समेत सभी सेवा का लाभ भी सरकार को देना होगा.

By अनुज शर्मा | October 18, 2023 7:40 PM
an image

इलाहाबाद: हाईकोर्ट (HC)से यूपी पुलिस के 22 हजार कॉन्स्टेबलों को से बड़ी राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने सभी याची कांस्टेबलों की बहाली का आदेश जारी कर दिया है. 2006 से सेवा में निरंतर मानते हुए लाभ देने का भरी आदेश दिया है. इसके साथ ही वेतन वृद्धि, पदोन्नति, समेत सभी सेवा का लाभ भी सरकार को देना होगा. कांस्टेबलों की तरफ से वकील विजय गौतम ने इस मामले में पैरवी की. उन्होंने मीडिया को यह जानकारी दी है. याची कांस्टेबलों की भर्ती साल 2005-06 में हुई थी लेकिन बसपा की सरकार में इन्हें नौकरी से निकाला दिया गया था. इस मामले की जस्टिस अजित कुमार की सिंगल बेंच में सुनवाई चल रही थी. बुधवार को हाई कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुना दिया.

Exit mobile version