झारखंड: बीसीसीएल में लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, जूनियर केमिस्ट व ड्रेसर बनने का है मौका, जल्द करें अप्लाई

बीसीसीएल के जीएमपी के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2 लैब टेक्नीशियन, 6 रेडियोग्राफर, 4 जूनियर केमिस्ट, 8 जूनियर तकनीकी निरीक्षक, 2 जूनियर सेनेटरी निरीक्षक व ड्रेसर पद के लिए कुल 10 वैकेंसी जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 12:24 AM
an image

धनबाद. बीसीसीएल के विभागीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी उन्हें लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, जूनियर केमिस्ट, जूनियर तकनीकी निरीक्षक, जूनियर सेनेटरी निरीक्षक व ड्रेसर बनने का मौका दे रही है. इस बाबत वर्ष 2022-23 के मैनपावर बजट के मुताबिक वैकेंसी जारी करते हुए योग्य व अहर्ता रखने वाले कर्मचारियों से आवेदन की मांग की गयी है. कुल 32 पदों के लिए बहाली की जाएगी.

जल्द करें आवेदन

आप बीसीसीएल के कर्मचारी हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपमें योग्यता है तो बीसीसीएल आपको मौका दे रही है. आप लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, जूनियर केमिस्ट, जूनियर तकनीकी निरीक्षक, जूनियर सेनेटरी निरीक्षक व ड्रेसर बन सकते हैं. एरिया व यूनिट स्तर पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है, जबकि बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन कर्मचारी स्थापना विभाग छह अप्रैल तक कर्मचारियों के आवेदन सभी प्रासंगिक दस्तावेज के साथ पहुंच जाने चाहिए.

Also Read: प्रभात खबर झारखंड का नंबर वन अखबार, बिकती हैं सबसे ज्यादा कॉपियां, सबसे तेज गति से बढ़ रहा बिहार में

32 पदों पर होगी बहाली

इन पदों के लिए संभावित लिखित परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित होगी. कर्मचारी किसी एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. बीसीसीएल के जीएमपी के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2 लैब टेक्नीशियन, 6 रेडियोग्राफर, 4 जूनियर केमिस्ट, 8 जूनियर तकनीकी निरीक्षक, 2 जूनियर सेनेटरी निरीक्षक व ड्रेसर पद के लिए कुल 10 वैकेंसी जारी की गयी है.

Also Read: श्री महावीर मंडल रांची महानगर की चैंबर भवन में बैठक, जुलूस का लाइसेंस व बिजली-पानी की व्यवस्था करने की मांग

Exit mobile version