BIS Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का है शौक, तो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड में करें आवेदन

BIS Recruitment 2024: ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) ने सिविल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल समेत विभिन्न विभागों में कंसल्टेंट के कुल 107 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

By Prachi Khare | January 12, 2024 8:45 AM

BIS Recruitment 2024: ब्यूरो ऑफ इंडियन स्ट्रैंडर्ड (BIS) सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कंसल्टेंट के तौर पर करियर शुरू करने का बेहतरीन मौका लेकर आया है. जानें, किन विभागों में हैं रिक्तियां और क्या है इस जॉब के लिए जरूरी योग्यता…

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) ने सिविल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल समेत विभिन्न विभागों में कंसल्टेंट के कुल 107 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

BIS Recruitment 2024: कुल पद 107

आयुष विभाग 4

सिविल इंजीनियरिंग विभाग 15

रसायन विभाग 6

इलेक्ट्रो टेक्निकल विभाग 6

खाद्य एवं कृषि विभाग 6

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग 3

मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग 7

चिकित्सा उपकरण और अस्पताल योजना विभाग 2

मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग 9

प्रबंधन और सिस्टम विभाग 5

पेट्रोलियम कोयला और संबंधित उत्पाद विभाग 5

उत्पादन और सामान्य इंजीनियरिंग विभाग 10

सेवा क्षेत्र विभाग 8

परिवहन इंजीनियरिंग विभाग 7

कपड़ा विभाग 8

जल संसाधन विभाग 6

BIS Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता

टिंबर साइंस एंड टेक्नोलॉजी/ फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के साथ दस वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले उम्मीदवार सिविल इंजीनियरिंग सीई डी-1 पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

BIS Recruitment 2024: आयु सीमा

हर पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है. पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

BIS Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

बीआईएस की इस वेकेंसी में सभी आवेदन पत्रों में पात्र अभ्यर्थियों के आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. अभ्यर्थी अपनी योग्यता, अनुभव व अन्य शर्तों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे. शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. टेक्निकल पदों के लिए उनका टेक्निकल ज्ञान भी परखा जायेगा.

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

अंतिम तिथि : 19 जनवरी, 2024.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.bis.gov.in/wp-content/uploads /2023/12/Draft-Full-Advertisement-of-Consultant-English.pdf

Next Article

Exit mobile version