Sarkari Naukri: दुर्गा पूजा से पहले ममता बनर्जी ने दी खुशखबरी, बंगाल में इतने टीचर्स को मिलेगी नौकरी
शिक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तर बंगाल में पारा शिक्षक व गैर-शिक्षक पदों पर भी नियुक्तियां करने की मंजूरी कैबिनेट बैठक में दी गयी. राजवंशी स्कूलों में 394 पारा शिक्षक व 384 गैर-शिक्षक पदों का सृजन किया गया है, जिन पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी.
Sarkari Naukri|West Bengal|पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में गुरुवार को उनके आवास पर ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. दुर्गापूजा के पहले आयोजित हुई इस बैठक में शिक्षा विभाग को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु व उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने संवाददाताओं को कैबिनेट में लिये गये फैसलों की जानकारी दी. इस अवसर पर बसु ने कहा कि राज्य के उच्च माध्यमिक स्कूलों में पारा शिक्षक व कांट्रैक्ट शिक्षकों की नियुक्ति की मांग लंबे समय से हो रही थी. गुरुवार के कैबिनेट बैठक में इन नियुक्तियों को मंजूरी दे गयी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कितने शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी, इस बारे में विभाग से बातचीत कर घोषणा की जायेगी. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में पारा व अनुबंध के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
राजवंशी स्कूलों में पारा शिक्षक व गैर-शिक्षण पदों पर होंगी नियुक्तियां
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तर बंगाल में स्थित पारा शिक्षक व गैर-शिक्षक पदों पर भी नियुक्तियां करने की मंजूरी गुरुवार की कैबिनेट बैठक में दी गयी. उन्होंने बताया कि राजवंशी स्कूलों में 394 पारा शिक्षक व 384 गैर-शिक्षक पदों का सृजन किया गया है, जिन पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी.
आरटीआइ के माध्यम से जानकारी देने के लिए विशेष शाखा का होगा गठन
शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बताया कि राज्य के नेपाली, राजवंशी व संथाली भाषा के स्कूलों के बारे में जानकारी के लिए अगर कोई भी आरटीआइ करता है तो उसे विभाग की ओर से पूरी जानकारी दी जायेगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से विशेष शाखा का गठन किया जायेगा, जो इसका संचालन करेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं यह शाखा खोलने का परामर्श दिया है, वह चाहतीं हैं कि इस बारे में अगर किसी को भी कोई जानकारी चाहिए तो वह उपलब्ध करायी जाये.