15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम के हाईस्कूलों को मिले संस्कृत के 16 शिक्षक, 27 मार्च को होगी काउंसेलिंग

सभी उम्मीदवारों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 27 मार्च की सुबह 10 बजे तक काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है. इस दौरान उन्हें मैट्रिक, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र व झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये सभी दस्तावेजों के साथ शामिल होने को कहा गया है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी हाईस्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए संस्कृत विषय के 16 नये शिक्षक मिलेंगे. इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम की जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने सभी उम्मीदवारों को एक पत्र जारी किया. जिसमें बताया गया कि स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (सीधी भर्ती) व झारखंड सरकार के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए संस्कृत विषय के कुल 16 शिक्षकों की अनुशंसा प्राप्त हुई है. 27 मार्च को काउंसेलिंग के साथ सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा.

27 मार्च को होगी काउंसेलिंग

सभी उम्मीदवारों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 27 मार्च की सुबह 10 बजे तक काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है. इस दौरान उन्हें मैट्रिक, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र व झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये सभी दस्तावेजों के साथ शामिल होने को कहा गया है. सभी दस्तावेजों की दो फाइल बना कर काउंसेलिंग में शामिल होना है. जिसमें एक सभी दस्तावेजों की अभिप्रमाणित कॉपी होगी जबकि दूसरी फाइल में सभी दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लेकर आने को कहा गया है. काउंसेलिंग के साथ सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा.

Also Read: Indian Railways News:विलंब से चलेगी गोड्डा-रांची व गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस, इस रूट से चलेगी कोलफील्ड व मुंबई मेल

इन उम्मीदवारों को काउंसेलिंग में शामिल होने को कहा गया है

डॉ रजनी रंजन, कुमारी बंदना देवी, भावना कुमारी, कल्पना सीट, सविता तिवारी, पद्मा कुमारी झा, मनोरमा कुमारी चौबे, माधुरी, नम्रता कुमारी, कुमारी पूजन सिंह, रश्मि सिंह, दिव्या कुमारी, रूमा रानी साव, दीपमाला, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, अर्चना कुमारी.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन की जामताड़ा और दुमका में खतियानी जोहार यात्रा 5 अप्रैल को, विधायक बसंत सोरेन ने बनायी रणनीति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें