Sarkari Naukri: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बिहार विधान परिषद, सेल समेत इन संस्थानों में नौकरी का सुनहरा अवसर

Sarkari Naukri: बिहार विधान परिषद ने कुल 107 पदों पर भर्ती निकाली है. सेल की ओर से भी अप्रेंटिस के 375 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन में भी नौकरी का अवसर है. जानें सरकारी नौकरी के लिए कहां-कहां आवेदन कर सकते हैं.

By Prachi Khare | July 27, 2023 6:02 PM

Sarkari Naukri: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की तरफ से जूनियर असिस्टेंट एवं जूनियर एग्जीक्यूटिव समेत अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. वहीं बिहार विधान परिषद ने सहायक, सहायक अवधायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लोअर डिवीजन क्लर्क के कुल 107 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से भी अप्रेंटिस के 375 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. आइसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (एनआइएन) ने युवाओं से टेक्निकल असिस्टेंट सहित 116 पदों पर आवेदन मांगे हैं. आप अगर प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी करना चाहते हैं, तो जानें इन रिक्तियों एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से…

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में भरे जायेंगे जूनियर एग्जीक्यूटिव समेत 342 पद

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) ने जूनियर असिस्टेंट और जूनियर एग्जीक्यूटिव समेत कुल 342 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन 5 अगस्त, 2023 से शुरू होंगे.

कुल पद 342
जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) 9
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) 9
जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर) 237
जूनियर एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) 66
जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विसेज) 3
जूनियर एग्जीक्यूटिव (लॉ) 18

आवश्यक योग्यता
जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) के लिए किसी भी संकाय में स्नातक, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के लिए बीकॉम डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले आवेन कर सकते हैं. जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर) के लिए स्नातक, जूनियर एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) के लिए बीकॉम के साथ आइसीडब्ल्यूए/ सीए/ एमबीए की योग्यता मांगी गयी है. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.  
आयु सीमा
जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए 27 वर्ष तय है.  
वेतनमान
जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए वेतनमान 40,000 से 1,40,000 रुपये,  सीनियर असिस्टेंट के लिए 36,000 से 110,000 रुपये और जूनियर असिस्टेंट के लिए 31,000 से मेू92,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट
दी गयी है.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को एएआइ की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 4 सितंबर, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.aai.aero/sites/default/files/examdashboard_advertisement/Detailed%20Advertisement%20No.%2003-2023.pdf

बिहार विधान परिषद में डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत 107 वेकेंसी 

बिहार विधान परिषद ने सहायक, सहायक अवधायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लोअर डिवीजन क्लर्क के कुल 107 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 अगस्त, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.  

कुल पद 107
सहायक 40
सहायक अवधायक 1
डाटा एंट्री ऑपरेटर 54
निम्नवर्गीय लिपिक 11

आवश्यक योग्यता
सहायक के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने के साथ अंग्रेजी/ हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति एवं ओ लेवल कोर्स करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 12वीं पास होने के साथ 8000 कंप्यूटर पर की डिप्रेशन, प्रति घंटा एवं ओ लेवल की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा

सहायक व सहायक अवधायक के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर व निम्नवर्गीय लिपिक के लिए 18 वर्ष है. सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष तय है.
वेतनमान
सहायक पद के लिए 44,900-1,42,400 रुपये, सहायक अवधायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 25,500-81,100 रुपये, निम्नवर्गीय लिपिक पद के लिए 19,900-63,200 रुपये प्रतिमाह वेतनमान निर्धारित है.  
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को 1200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. बिहार के स्थायी निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है.  
कैसे करें आवेदन : पात्र उम्मीदवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://biharvidhanparishad.gov.in

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस के 375 पदों पर करें आवेदन

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस एवं ग्रेजुएट अप्रेंटिस के तहत 375 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष है.

कुल पद 375  
ट्रेड अप्रेंटिस 188
टेक्नीशियन अप्रेंटिस 136
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 51

आप कर सकते हैं आवेदन
पद से संबंधित ट्रेड में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं पदानुसार आइटीआइ सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा की योग्यता रखनेवाले ट्रेड अप्रेंटिस व टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के पात्र हैं. शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त, 2023 के अनुसार की जायेगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा, उनको भर्ती प्रक्रिया के अलगे चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.  

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

अंतिम तिथि : 4 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://sail.co.in/en/home

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन  में टेक्निकल असिस्टेंट समेत 116 पद

आइसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (एनआइएन) ने युवाओं से टेक्निकल असिस्टेंट सहित 116 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
पदों का विवरण : इन पदों में टेक्निकल असिस्टेंट के 45, टेक्नीशियन-1 के 33 एवं लेबोरेटरी अटेंडेंट-1 के 38 पद शामिल हैं. डिसिप्लीन के अनुसार निर्धारित पदों का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
योग्यता : टेक्निकल असिस्टेंट (फूड साइंस/ फूड केमिस्ट्री/ फूड टेक्नोलॉजी/ फूड एंड न्यूट्रिशन/ होम साइंस) के लिए संबंधित विषयों के साथ प्रथम श्रेणी में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा : टेक्निकल असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष एवं टेक्नीशियन-1 के लिए 28 वर्ष होनी चाहिए. लेबोरेटरी अटेंडेंट-1 के लिए आवेदन करनेवाले आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष तय है. आयु की गणना 14 अगस्त, 2023 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.  
वेतन : टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400-1,12,400 रुपये, टेक्नीशियन-1 के लिए 19,900-63,200 रुपये और लेबोरेटरी अटेंडेंट-1 के लिए 18,000-56,900 रुपये प्रतिमाह वेतनमान निर्धारित है.
कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 14 अगस्त, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nin.res.in/employment/regular/Notification%20Technical%20Recruitment%202023.pdf 

Also Read: वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 28 जुलाई को, प्रकृति प्रेमी हैं तो नेचर कंजर्वेशनिस्ट के रूप में संवारें भविष्य
Also Read: सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाती है पर्सनल ब्रांडिंग
Also Read: IBPS क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख कल, डायरेक्ट लिंक, एग्जाम पैटर्न
Also Read: एसएससी करेगा दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर की नियुक्ति, जानें चयन प्रक्रिया समेत डिटेल्स

Next Article

Exit mobile version