निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि वह धनबाद से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. भाजपा से अलग हो चुका हूं. अब शामिल होने की लगायी जाने वाली कयास गलत है. धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने की बात भी गलत है. श्री राय बुधवार को धनबाद में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा से अलग हुआ हूं, लेकिन विचारधारा संघ परिवार की ही है.
आज भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मासिक शाखा में जाता हूं. श्री राय ने कहा कि भाजपा प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी है. वीडियो का मामला सबसे पहले निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया था, जबकि पिस्तौल की बात हमने उठायी थी. जमशेदपुर में बन्ना ने तीन साल से उत्पात मचा रखा है. बावजूद इसके वहां बीजेपी ने नाम गिनाने के लिए भी विरोध नहीं किया है. अभय सिंह समेत अन्य हिंदुओं की गिरफ्तारी मामले में भी साइड ही रही, क्योंकि अभय सिंह ने बन्ना गुप्ता का नाम लिया था.
मामले पर चलाये गये हस्ताक्षर अभियान से दूरी बनायी. इतना ही नहीं जब सर्वजन हिंदू समिति की बैठक हुई तो रघुवर दास के समर्थकों ने मेरे समर्थकों की उपस्थिति के कारण दूरी बनायी. हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा जब बन्ना गुप्ता मामले में शांत है, तो उन्हें मेमोरेंडम देना ही होगा. श्री राय ने कहा कि मैंने पिछले दिनों हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद का दौरा किया था. हर जिला से अवैध खनन की खबर मिली. गिरिडीह में पुलिस संरक्षण में खनन का वीडियो देखने को मिला.