सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी- एसएसपी के तबादले में आ रही राजनीतिक बू, जवाब सार्वजनिक करें

जमशेदपुर पूर्वी के स्वतंत्र विधायक सरयू राय ने कहा है कि सरकार ने एसएसपी पूर्वी सिंहभूम का तबादला उनके कार्यकाल की न्यूनतम निर्धारित अवधि पूरा होने के पहले कर दिया. यह निर्णय सिविल सर्विसेज बोर्ड के प्रावधानों का उल्लंघन है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2023 11:25 AM

पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से विधायक सरयू राय ने पहले पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त विजया जाधव और अब वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के तबादले पर सवाल खड़ा किए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इन तबादलों को नियमों के विपरीत बताया है. साथ ही हाल में हुए तबादले को स्थगित कर भविष्य के स्थानांतरण में सिविल सर्विसेज बोर्ड के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है.

ट्रांसफर के कारण सार्वजनिक करे सरकार

श्री राय ने सरकार द्वारा विगत तीन वर्षों में समय पूर्व स्थानांतरित किए गए पदाधिकारियों की संख्या और उनके स्थानांतरण में बोर्ड ने जो कारण बताए हैं, उन्हें सार्वजनिक करने का निर्देश पदाधिकारियों को देने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि सरकार ने एसएसपी पूर्वी सिंहभूम का तबादला उनके कार्यकाल की न्यूनतम निर्धारित अवधि पूरा होने के पहले कर दिया. यह निर्णय सिविल सर्विसेज बोर्ड के प्रावधानों का उल्लंघन है.

ट्रांसफर में कानून का पालन किया गया?

सरयू राय ने कहा है कि इन दोनों तबादलों में राजनीतिक हस्तक्षेप की बू आती है. इससे अधिकारियों का मनोबल टूटेगा, वे हतोत्साहित होंगे. श्री राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में पूछा है कि क्या उपर्युक्त दोनों पुलिस पदाधिकारियों (पूर्वी सिंहभूम और रांची) के समय पूर्व स्थानांतरण में विधिक प्रक्रियाओं का पालन किया गया है? यदि किया गया है, तो वे इससे अवगत कराएं या सार्वजनिक करें.

Also Read: वन नेशन-वन इलेक्शन का प्रस्ताव सही, दलबदल पर भी जल्दी बनना चाहिए कानून : सरयू राय

Next Article

Exit mobile version