सासाराम में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका, चोरी करने आए युवकों से पुलिस की मुठभेड़, चोर सहित 2 घायल
सासाराम के तकिया मोहल्ले में शनिवार की देर रात एक मकान में चोरी करने के इरादे से घुसे चोर और पुलिस के बीच गोलियां चली जिसमें एक ग्रामीण और एक चोर को गोली लग गई. घायलों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है.
सासाराम के तकिया मोहल्ले में शनिवार की देर रात एक मकान में चोरी करने के इरादे से घुसे चोर और ग्रामीणों के बीच फायरिंग हो गई. इसके बाद बेखौफ चोरों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर भी चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए चोरों पर फायरिंग की. इस घटना में एक चोर व एक ग्रामीण गोली लगने से घायल हो गए.
मनोज ने चोरों को देख लिया
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की तकिया मोहल्ले के निवासी वीरेंद्र सिंह के मकान में चोरी करने के इरादे से तीन लोग घुसे थे. इस दौरान उनके चचेरे भाई और होमगार्ड जवान मनोज ने चोरों को देख लिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी और फिर हल्ला करने लगे. यह देख चोर वहां से भागने लगे, जिसमें से एक चोर को लोगों ने घेर लिया.
चोरों ने घबराकर फायरिंग शुरू कर दी
चोरों ने घबराकर पिस्टल से फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय निवासी मनोज कुमार गोली लगने से घायल हो गए. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुँच चुकी थी तो चोरों ने पुलिस पर भी गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसका जवाब देते हुए पुलिस ने भी चोरों पर गोलियां दागनी शुरू कर दी. इसी गोलीबारी में एक चोर को भी गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.
Also Read: Petrol Diesel Price In Bihar : पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी गिरावट, जानें अपने शहर में तेल का भाव
पुलिस हिरासत में हो रहा इलाज
चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लखनुसराय मोहल्ला निवासी अशोक चौरसिया का पुत्र सुरेश चौरसिया के रुप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घायल मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है.