19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Explainer : भारत में 20 हजार से लेकर 80 लाख रुपये तक की मिलती हैं मोटरसाइकिलें, आपको कौन सी है पसंद?

हीरो मोटोकॉर्प अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डिलक्स पर ग्राहकों को स्पेशल ऑफर के तहत उपलब्ध करा रही है. ऑटोमेकर की ओर से यह बाइक 19,999 रुपये में दी जा रही है. यह बाइक आपको शानदान माइलेज के साथ मिलेगी और इसकी री-सेल वैल्यू भी है

नई दिल्ली : अगर आप भारत में सस्ती से सस्ती और महंगी से महंगी मोटरसाइकिलें खरीदना चाहते हैं, तो बाइक बाजार में रह प्रकार की मोटरसाइकिल मौजूद हैं. बाइक बाजार में अगर आपको कम से कम 20 हजार रुपये की मोटरसाइकिल भी मिल जाएगी, तो वहीं 50 लाख रुपये की कीमत तक वाली भी मौजूद हैं. अब आपको यह तय करना है कि आपको किस कीमत की मोटरसाइकिल अपने लिए तय करनी है. वैसे भी कहा जाता है कि ‘सस्ता रोए बार-बार, महंगा रोए एक बार’. ऐसी स्थिति में आप यदि सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों की खोज करेंगे, तो वह आपको मिल तो जाएगी, लेकिन वह सेकंड हैंड ही मिलेगी और उसका मॉडल क्या होगा, इसका कोई ठिकाना नहीं. वहीं, अगर आप थोड़ा पैसा और जुटाकर नई मोटरसाइकिल खरीदेंगे, तो वह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. हम आपको यहां पर बाजार में 20 हजार रुपये से लेकर 80 लाख रुपये तक की मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं. पढ़िए यह रिपोर्ट…

20 हजार में हीरो एचएफ डिलक्स

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डिलक्स पर ग्राहकों को स्पेशल ऑफर के तहत उपलब्ध करा रही है. ऑटोमेकर की ओर से यह बाइक 19,999 रुपये में दी जा रही है. यह बाइक आपको शानदान माइलेज के साथ मिलेगी और इसकी री-सेल वैल्यू भी है. कम कीमत में दमदार माइलेज देने वाली यह मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर के बाद लोगों की दूसरी पसंद है. हालांकि, इस मोटरसाइकिल का सेकंड हैंड मॉडल बाजार में उपलब्ध नहीं है, लेकिन फेस्टिव सीजन से पहले यह आपको किसी भी शोरूम से 20 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी.

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी एसटीडी

हीरो मोटोकॉर्प की ही एक और किफायती मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी एसटीडी है. दिल्ली के एक्स-शोरूम में स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी एसटीडी की कीमत करीब 79,261 रुपये से शुरू होती है. हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी एसटीडी तीन कलर्स ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिनमें पर्ल व्हाइट, स्पार्कलिंग बीटा ब्ल्यू और टोर्नाडो ग्रे शामिल हैं.

बजाज पल्सर

हीरो एचएफ डिलक्स के बाद बाइक बाजार में आपको सस्ती मोटरसाइकिलों में बजाज पल्सर 125 भी कम कीमतों में मिल जाएगी. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 84,013 रुपये से शुरू होती है, जो 94,138 रुपये तक जाती है. यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट सिंगल सीट और स्प्लिट ,और कई पेंट ऑप्शंस में आती है. इस कम्यूटर बाइक में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड डीटीएस-आई इंजन दिया गया है, जो 11.8 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है. इसका कर्ब वेट 142 किलोग्राम है.

बजाज प्लेटिना

बजाज प्लेटिना एक कम्यूटर बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 52,915 रुपये है. यह 4 कलर ऑप्शन के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध है. बजाज प्लेटिना 100 में 102.0 सीसी बीएस-VI इंजन है, जिसमें 4 गियर हैं. यह 8.30 Nm पर 5500 आरपीएम के अधिकतम टॉर्क पर 7.70 और 7.77 बीएचपी पर 7500 आरपीएम की अधिकतम पावर जेनरेट करता है. प्लेटिना 110 की शुरुआती कीमत 72,224 रुपये है. यह 3 कलर ऑप्शन के साथ 1 वेरिएंट में उपलब्ध है.

टीवीएस रेडर

टीवीएस रेडर की भारत के एक्स-शोरूम में कीमत 86,803 रुपये से शुरू होती है. भारत में यह 5 वेरिएंटस और 5 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके टॉप मॉडल की कीमत एक लाख रुपये है. टीवीएस रेडर में 124.8 सीसीबीएस 6-2.0 इंजन दिया गया है, जो 11.38 पीएस पावर और 11.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और ड्रम रियर ब्रेक्स लगे हैं. टीवीएस रेडर का वजन 123 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 2.24 लाख रुपये तक जाती है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाजार में 6 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडडिच सीरीज सिंगल-चैनल, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हैल्सियॉन सीरीज सिंगल-चैनल, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हैल्सियॉन सीरीज डुअल-चैनल, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल सीरीज डुअल-चैनल, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 डार्क सीरीज डुअल-चैनल और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 क्रोम सीरीज डुअल-चैनल शामिल हैं. डुअल-चैनल टॉप मॉडल वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 क्रोम सीरीज की कीमत 2.24 लाख रुपये है.

केटीएम ने 390 ड्यूक

केटीएम 390 ड्यूक एक स्पोर्ट्स बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.11 लाख रुपये है. यह बाइक 4 कलर ऑप्शन के साथ 1 वेरिएंट में उपलब्ध है. केटीएम 390 ड्यूक में 373.2 सीसी बीएस-VI इंजन है, जिसमें 6 गियर हैं. यह 45.32 bhp पर 8500 rpm की अधिकतम पावर 39.00 Nm पर 6500 rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. केटीएम 390 ड्यूक का वजन लगभग 149 किलोग्राम है. इसका हल्का वजन बाइक की असाधारण हैंडलिंग में योगदान करता है. दिल्ली के एक्स-शोरूम में केटीएम 390 ड्यूक की कीमत 3.10 लाख रुपये है. इसे 4,499 रुपये की शुरुआती टोकन मनी देकर बुक कराया जा सकता है.

सुजुकी हायाबुसा

सुजुकी हायाबूसा एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है. बाइक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंबे समय से लोकप्रिय रही है. कंपनी ने इस साल के अप्रैल महीने में इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था. इससे पहले वर्ष 2021 में इसे थर्ड जेनरेशन के मॉडल को लॉन्च किया गया था. इसका अपडेटेड मॉडल तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सुजुकी हायाबुसा ओबीडी2-ए पोर्ट से लैस है, जो बेहतर डायग्नोसिस और फॉल्ट डिटेक्शन के लिए रियल-टाइम इंजन डेटा एक्सेस की अनुमति देता है. हालांकि, इस बदलाव के साथ मोटरसाइकिल पहली से कहीं अधिक महंगी भी हो गई है. दिल्ली के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 16.90 लाख है, जो 2021 वाले मॉडल से करीब 49,000 रुपये अधिक महंगी है.

बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर

बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर एक स्पोर्ट्स बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 20.3 लाख रुपये है. यह तीन वेरिएंट और तीन रंगों में उपलब्ध है. इसके तीन वेरिएंट में स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट उपलब्ध है. बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर में 999 सीसी इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 13,750 आरपीएम पर 206 बीएचपी का अधिकतम पावर और 11,000 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. भारत के एक्स-शोरूम में इनकी कीमत क्रमश: 18.50 लाख, 20.95 लाख और 22.95 लाख रुपये है.

कावासाकी निंजा एच2 प्राइस

भारत में कावासाकी निंजा एच2 की कीमत 34.99 लाख रुपये से शुरू होती है और यह करीब 79.90 लाख रुपये तक जाती है. कावासाकी निंजा एच2 बाजार में 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें कावासाकी निंजा एच2 आर, कावासाकी निंजा एच2 एसटीडी और कावासाकी निंजा एच2 कार्बन शामिल है. कावासाकी निंजा एच2 आर टॉप मॉडल है, जिसकी कीमत 79.90 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें