12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satish Kaushik Death: इस वजह से हुई सतीश कौशिक की मौत, ड्राइवर से कही थी ये बात, कार में बीता आखिरी पल

Satish Kaushik Death: अनुपम खेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बेचैनी महसूस होने के बाद सतीश कौशिक ने ड्राईवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा. देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा.’’

मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बॉलीवुड जगत से आ रही इस खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया है. वो अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटी को छोड़ गये हैं. सतीश कौशिक उनके करीबी दोस्त एवं अभिनेता अनुपम खेर ने यह जानकारी दी. सतीश कौशिक 66 वर्ष के थे. अनुपम खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे. जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की.

अस्पताल ले जाते वक्त पड़ा दिल का दौरा

अनुपम खेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बेचैनी महसूस होने के बाद सतीश कौशिक ने ड्राईवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा. देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा.’’ इससे पहले अनुपम खेर ने एक ट्वीट में लिखा था कि वह कौशिक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं.

अनुपम खेर ने किया ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा. 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम. तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश. ओम शांति.’’

सतीश कौशिक ने शेयर की थी होली की तस्वीरें

सतीश कौशिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किए आखिरी पोस्ट में प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक जावेद अख्तर द्वारा सात मार्च को मुंबई में आयोजित वार्षिक होली समारोह की तस्वीरें साझा की थीं. फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कौशिक के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें एक ‘‘दयालु और सच्चा इंसान’’ बताते हुए याद किया. ‘इमरजेंसी’ अभी रिलीज नहीं हुई है.

कंगना रनौत ने  कही ये बात

कंगना ने ट्वीट किया, ‘‘इस दुखद खबर के साथ सुबह की शुरुआत हुई. वह मेरी काफी हौसलाअफजाई करते थे… एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक. सतीश कौशिक जी बेहद दयालु और सच्चे इंसान थे. ‘इमरजेंसी’ में उनके साथ करके काफी अच्छा लगा. उनकी कमी हमेशा खलेगी, ओम शांति.’’

Also Read: Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल, देर रात इन हस्तियों संग शेयर की थी तस्वीर
इन किरदारों से पहचाने गये अभिनेता

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र कौशिक को ‘जाने भी दो यारों’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली थी. हास्य अभिनेता के तौर पर भी कौशिक ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. वह एक फिल्म निर्देशक भी थे. उन्होंने ‘तेरे नाम’ और ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था.

पीटीआई भाषा से इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें