15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतीश कौशिक के दोस्त की पत्नी ने किया दावा, मेरे पति हो सकते है हत्यारे, विकास मालू ने दिया ये जवाब

विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था. इस लेटर में उन्होंने सतीश कौशिक की हत्या अपने पति पर लगाया. सान्वी ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि एक्टर ने उनके पति को 15 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था.

होली के अगले दिन सतीश कौशिक के निधन की खबर आई, जिसने सभी को हिला कर रखा दिया. एक्टर के मौत मामले में नये-नये ट्विस्ट आ रहे है. पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही है. हाल ही में सतीश के दोस्त विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने हैरान करने वाले खुलासे किए है. सान्वी ने अपने ही पति पर एक्टर की हत्या का आरोप लगाया है. अब सान्वी के आरोपों पर विकास ने चुप्पी तोड़ी है.

सान्वी मालू ने लिखा था दिल्ली पुलिस को लेटर

दरअसल, विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था. इस लेटर में उन्होंने सतीश कौशिक की हत्या अपने पति पर लगाया. सान्वी ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि एक्टर ने उनके पति को 15 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था. अपने पैसे वापस पाने के लिए एक बार उनसे विदेश में मिले थे. हालांकि, दोनों के बीच इस पर गरमागरम बहस हुई और विकास ने कौशिक को पैसे लौटाने का वादा किया.

विकास मालू ने शेयर किया ये वीडियो

सान्वी मालू ने कहा कि सतीश कौशिक उनके पति के फार्महाउस पर बीमार हो गए थे. ऐसे में उन्हें शक है कि पैसे ना लौटाना पड़े, इस वजह से विकास ने उन्हें जहर देकर मार दिया होगा. अपनी पत्नी के आरोपों पर जवाब देते हुए विकास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में एक्टर व्हाइट कुर्ते में दिख रहे है और जमकर डांस कर रहे है.

विकास मालू ने दिया जवाब

वीडियो के कैप्शन में विकास मालू ने लिखा, सतीश जी पिछले 30 सालों से मेरा परिवार हैं और दुनिया को मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करने में मिनट नहीं लगते थे. हम उस त्रासदी की थाह नहीं ले सकते जो हमारे एक साथ सुंदर उत्सव के बाद हुई. मैं चुप्पी तोड़ना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि एक त्रासदी हमेशा अप्रत्याशित होती है और इस पर किसी की कोई शक्ति नहीं होती है. इसके साथ मैं मीडिया के सदस्यों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे सबकी भावनाओं का सम्मान करें.

Also Read: मौत से पहले क्या थे सतीश कौशिक के आखिरी शब्द, मैनेजर से कहा था- सबसे पहले इस शख्स को फोन करना
सतीश कौशिक के आखिरी शब्द

सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष ने उनके अंतिम शब्दों को भी बताया. सतीश के अंतिम शब्द थे, संतोष, प्लीज मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता. मैं वंशिका (उनकी बेटी) के लिए जीना चाहता हूं. मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा. शशि और वंशिका का ख्याल रखना.’ और जब वे अस्पताल पहुंचे तो वो बेहोश थे. संतोष ने बताया कि एक्टर के मौत के बाद उन्होंने उनके भाइयों के बच्चों को इस बारे में बताते हुए फोन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें