Loading election data...

गुरुग्राम में दोस्त की फार्महाउस पर होली मनाने पहुंचे थे सतीश कौशिक, चक्कर आने के बाद ले जाया गया था अस्पताल

फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ और ‘मिस्टर इंडिया’ में यादगार भूमिकाएं निभाने वाले सतीश कौशिक दिल्ली में एक दोस्त के घर पर थे तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई. सतीश कौशिक के मित्र और सहकर्मी अनुपम खेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी.

By Budhmani Minj | March 10, 2023 8:52 AM
an image

Satish Kaushik Death: अपने चार दशक लंबे करियर में थिएटर, सिनेमा, टीवी और ओटीटी मंच पर अभिनय, निर्देशन, लेखक और बतौर निर्माता अपनी छाप छोड़ने वाले फिल्मकार सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 66 साल के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य दिग्गज हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है. सूत्रों ने बताया कि वह दिल्ली में होली मनाने के लिए गये थे.

देर रात पड़ा था दिल का दौरा

फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ और ‘मिस्टर इंडिया’ में यादगार भूमिकाएं निभाने वाले कौशिक दिल्ली में एक दोस्त के घर पर थे तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई. सतीश कौशिक के मित्र और सहकर्मी अनुपम खेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी. अनुपम ने कहा, ‘‘ उन्होंने अपने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा. देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा.’’

इस वजह से किया गया पोस्टमार्टम

सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने कहा, ‘‘जब भी किसी मौत की सूचना मिलती है, हम सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 174 के तहत नियमित कार्रवाई करते हैं. इसका मकसद यह पता लगाना होता है कि मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई या अप्राकृतिक कारणों से मौत हुई.’’

Satish Kaushik ageउनकी तबीयत ठीक नहीं थी

सतीश कौशिक के साथ अपने आखिरी पलों को याद करते हुए उनके मैनेजर संतोष राय ने बताया, ‘‘उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने मुझे फोन किया और मैं उन्हें अस्पताल ले गया.’’ कौशिक का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा श्मशान भूमि में लगभग रात आठ बजकर 30 मिनट पर परिवार के सदस्यों और अभिनेता अनुपम खेर तथा निर्देशक अशोक पंडित सहित करीबी मित्रों की मौजूदगी में किया गया.

रात में उन्हें चक्कर आने लगे

गुरुग्राम में सूत्रों ने बताया कि वह बुधवार को दिल्ली में अपने एक दोस्त के फार्महाउस पर होली मनाने के लिए पहुंचे थे. अस्पताल के सूत्रों बताया कि रात में उन्हें चक्कर आने लगे और उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें ‘‘मृत लाया घोषित’’ कर दिया. कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी शशि और बेटी वंशिका हैं.

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे ये सेलेब्स

निर्देशक डेविड धवन और सुभाष घई, गीतकार-कवि जावेद अख्तर और अभिनेता अनुपम खेर, सलमान खान, अर्जुन कपूर, रणवीर कपूर, अभिषेक बच्चन, तबू और शिल्पा शेट्टी सहित फिल्म उद्योग के उनके कई मित्रों और सहकर्मियों ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सतीश कौशिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किए गए आखिरी पोस्ट में प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक जावेद अख्तर द्वारा सात मार्च को मुंबई में आयोजित वार्षिक होली समारोह की तस्वीरें साझा की थीं.

Also Read: Satish Kaushik: जब सतीश कौशिक ने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को शादी के लिए किया था प्रपोज, ये थी वजह
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

कौशिक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के छात्र थे. उनके असामयिक निधन से फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों में शोक व्याप्त है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रख्यात फिल्मी हस्ती सतीश कौशिक के असामयिक निधन से दुखी हूं. वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता. उनकी रचनाएं दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.’’

Exit mobile version