13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिका चावला के साथ एक फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे सतीश कौशिक, एक्ट्रेस से कही थी ये बात

भूमिका चावला ने कहा कि वह सतीश कौशिक के कॉन्टैक्ट में थीं और वह लोग अगली फिल्म की प्लानिंग बना रहे थे. भूमिका ने कहा, "वह खुशमिजाज व्यक्ति थे. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी उन्हें बिना मुस्कुराए देखा. मुझे नहीं लगता कि किसी ने कभी उन्हें उदास या परेशान देखा है.

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमिका चावला ने दिवंगत निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक को उनके जन्मदिन पर याद किया और कहा ‘‘ मैंने उन्हें हमेशा मुस्कुराते हुए देखा है.’’ निर्देशक सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्होंने 2003 की हिट रोमांटिक फिल्म ‘तेरे नाम’ का निर्देशन किया था जिसमें सलमान खान और भूमिका चावला मुख्य भूमिका में थे.

फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे सतीश कौशिक

अभिनेत्री ने कहा कि वह सतीश कौशिक के कॉन्टैक्ट में थीं और वह लोग अगली फिल्म की प्लानिंग बना रहे थे. भूमिका ने कहा, “वह खुशमिजाज व्यक्ति थे. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी उन्हें बिना मुस्कुराए देखा. मुझे नहीं लगता कि किसी ने कभी उन्हें उदास या परेशान देखा है. हम कभी-कभार मिलते थे. मैं उनके संपर्क में थी. वह हमेशा कहा करते थे, ‘हमें साथ में एक फिल्म करनी है.’ वह कहते थे, ‘मैं वास्तव में आपके साथ काम करना चाहता हूं’….”

किसी को भी चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए

भूमिका चावला ने कहा कि, सतीश कौशिक की मौत “दुर्भाग्यपूर्ण” थी जिसने उन्हें एहसास दिलाया कि किसी को भी चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा, “जीवन एक बुलबुले की तरह है. आप एक पल में यहां हैं और दूसरे पल में आप चले गए. आपके पास जो कुछ भी है उसका लाभ उठाएं, अपनी सफलता को बहुत गंभीरता से न लें. युवाओं को अपनी सफलता को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, यह काम नहीं करता, क्योंकि आप सब कुछ पीछे छोड़कर जा रहे हैं.”

Also Read: काजोल ने सर्जरी जैसे दावों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उस समय बहुत सारे टैग थे लेकिन गोरे होने के लिए मैंने…
“किसी का भाई किसी की जान” में दिखेंगी एक्ट्रेस

बता दें कि भूमिका चावला ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में नजर आएंगी. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सलमान और भूमिका के अलावा फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं. फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें