Jharkhand Crime News: पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह और घाटशिला थाना क्षेत्र में इन दिनों मोबाइल पर ही करोड़ों का सट्टा-मटका का खेल धड़ल्ले से जारी है. सोमवार को गालूडीह बाजार में लेनदेन को लेकर दो पक्षों में बकबक और हंगामा हो गया. देखते ही देखते स्थिति नोकझोक में बदल गयी. मामला थाना तक जा पहुंचा. घाटशिला के एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति से अवगत हुए. वहीं, सट्टा खिलाने वाले को पुलिस थाने में बैठा कर रखी थी. पुलिस का कहना था कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान थाने में लोगों का जामबाड़ा लग गया.
सट्टे बाजार में अमीर परिवार के युवा शामिल, दूर-दूर तक जुड़ा है तार
इस सट्टे में अमीर परिवार के युवा भी शामिल हैं. इनके तार दूर-दूर तक जुड़े हैं. मोबाइल पर ही ग्रुप बनाकर एक एडमिन बनता है जो सट्टा-मटका का खेल खिलाता है. इस खेल में हर दिन लाख से करोड़ों के दांव लगते हैँ. जीतने वाले की बम-बम, तो हारने वाले सड़क पर आ जा रहे हैं. इससे कई युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, पर पुलिस प्रशासन मौन है. इस खेल पर पुलिस प्रशासन की टेढ़ी नजर तो है, पर लाखों-करोड़ों के इस खेल से पुलिस नजरे चुरा रही है. वजह क्या है यह जनता के समझ से परे है.
आईपीएल में बढ़ जाता है सट्टे का कारोबार
जब-जब आईपीएल क्रिकेट का खेल शुरू होता है तब तक सट्टा का बाजार और ज्यादा बढ़ जाता है. एक-एक बॉल पर सट्टा लगता है. इसके अलावा रनों पर लगता है और सब कुछ मोबाइल पर ही होता है घर बैठे. इन युवाओं के माता-पिता एवं अभिभावकों को भी इसकी भनक तक नहीं लगती और मोबाइल से ही लाखों का वारा-न्यारा हो जाता है. हारने वाले कई युवा मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. कईयों ने तो आत्महत्या की कोशिश की है. कई ने सुसाइड नोट लिखकर घर से फरार भी हो गया. ऐसे मामले हाल के दिनों में सामने आये हैं. ताजा मामला मऊमंडार का था, जहां के युवा सट्टे में लाखों गंवाने के बाद सुसाइड नोट लिखकर घर से फरार हो गया था उनके परिवार परेशान थे. बाद में वह काफी दिनों बाद घर लौटा और जिनके बकाया था उसे देने का वादा किया.
Also Read: IPL के हर मैच में लग रहा 75 लाख तक का सट्टा, ग्रामीण युवा भी लगा रहे दांव
अब सट्टे में लाखों गवाने का मामला गालूडीह में सामने आया
सट्टे का कारोबार इतना तेजी से फैल रहा है कि हर किसी को चपेट में ले रहा है. खासकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रहे हैं. मऊभंडार के बाद अब सट्टे से जुड़ा एक मामला गालूडीह में भी सामने आया है. यहां का एक युवा काफी दिनों से मोबाइल पर ही सट्टा खेल रहा था जिससे वह अब तक कई लाख रुपये गवां चुका है. बाजार में कर्जदार भी हो गया. जब इसकी भनक परिजनों को लगी, तो मामला खुला. इस मामले में ही आज सट्टा खेलने-खिलाने और हारने- जीतने वालों के बीच जमकर हंगामा हुआ जो मामला थाना तक पहुंचा है.