Loading election data...

मौसम की रुसवाई के बीच लहलहा रही सतरंगी धान की खेती, कैंसर रोधी व औषधीय धान की फसल देख गदगद हैं किसान

किसानों की फसलों पर कृषि एक्सपर्ट लगातार नजर रख रहे है. बदलते मौसम के बीच फसलों को कैसे बचाया जाय इसके लिए खेतों में पहुंच कर जांच की जा रही है और किसानों को आवश्यक सुझाव दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 8:33 PM

पश्चिम चंपारण जिले में जहां पानी और यूरिया खाद को लेकर हाहाकार मची है, वहीं सूखे की मार झेल रहे जिले का मुसहरवा गांव खेती किसानी के क्षेत्र में नजीर बन रहा है. एक ओर जहां अधिकांश खेतों में दरारें पड़ गयी है. वहीं किसान कमलेश चौबे के खेत में लहलहा रही सतरंगी, शुगर फ्री, कैंसर रोधी समेत औषधीय धान मौसम की रुसवाई का मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है.

परंपरागत खेती को किसान कह रहे बाय बाय 

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि परंपरागत खेती किसानी को बाय बाय कह आधुनिक खेती के बदले इस गांव में लहलहा रही धान की फसल खुद बदलते वक्त की गवाही दे रही है. किसान कमलेश चौबे और नरकटियागंज में पहली बार शुरू किये गये औषधीय धान की खेती की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. किसान ने दर्जन भर से उप अन्य किसानों को उक्त खेती करने के लिए न केवल बीज उपलब्ध कराया है. बल्कि किसानों के खेतों में फसलें लहलहा रही है.

कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने किया निरीक्षण

मुसहरवा गांव के किसान कमलेश चौबे के लगाए काला, लाल, हरा धान, काला चावल, मैजिक चावल, अबेमोहर धान की फसलें उनके खेतों में लहलहा रही है. फसलों की स्थिति क्या है इसको लेकर कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने निरीक्षण किया. टीम में कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ हितेश कुमार, डॉ गगन कुमार, डॉ भूषण कुमार, अभिक पात्रा व पंकज मालकानी समेत छह सदस्यीय टीम शामिल रही. टीम ने औषधीय रंग बिरंगी धान की खेती कि जांच की और फसलों की गुणवत्ता कायम रह सके इस बारे में किसान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

Also Read: श्रावण सोमवार का व्रत करने से होती है मनोकामनाएं पूरी, जानें पूजा करने की विधि
की जा रही जांच

वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ आरपी सिंह ने कहा की हमारे क्षेत्र के किसानों द्वारा लगायी गयी फसलों पर कृषि एक्सपर्ट लगातार नजर रख रहे है. बदलते मौसम के बीच फसलों को कैसे बचाया जाय इसके लिए खेतों में पहुंच कर जांच की जा रही है और किसानों को आवश्यक सुझाव दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version