सात्विक और चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में 58 साल बाद भारत ने जीता गोल्ड
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. दोनों ने इतिहास रच दिया है. पहली भारतीय जोड़ी ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है. 58 साल पहले दिनेश खन्ना ने एकल में गोल्ड जीता था.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. यह जोड़ी एशिया चैंपियनशिप बैडमिंटन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी बन गयी है. उन्होंने रविवार को 58 साल के सूखे को समाप्त कर दिया. दिनेश खन्ना के बाद किसी भी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल नहीं जीता है और युगल में अब तक भारत ने एक बार भी गोल्ड नहीं जीता था.
1971 में भारत ने जीता था कांस्य
इससे पहले इस चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष युगल टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कांस्य पदक रहा है जो 1971 में दीपू घोष और रमन घोष ने जीता था. विश्व चैंपियनशिप 2022 कांस्य पदक विजेता जोड़ी ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया के ओंग यू सिन और तियो ई यि को 16-21, 21-17, 21-19 से हराया. इससे पहले इस चैम्पियनशिप में भारत के दिनेश खन्ना ने 1965 में लखनऊ में थाईलैंड के सांगोब रत्तनुसोर्न को पुरुष एकल के फाइनल में हराया था.
Also Read: सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीता स्विस ओपन पुरुष डबल्स का खिताब
बाकी भारतीय खिलाड़ी पहले ही हो गये बाहर
पीवी सिंधु और एचएस प्रणय क्रमशः महिला और पुरुष एकल में क्वार्टर फाइनल में हार गये थे. भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु महिला एकल के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गईं. उन्हें कोरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त एन से यंग से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, भारत के शीर्ष शटलर एचएस प्रणय भी क्वार्टर फाइनल में हार गये. जापान की कांता सुनेयामा ने उन्हें हराया. भारत के ही किदांबी श्रीकांत 16 के दौर में टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे. श्रीकांत चौथी वरीयता प्राप्त जापानी कोडाई नारोका से हार गये थे.