French Open Badminton: पेरिस में बजा भारत का डंका, सात्विक-चिराग ने फ्रेंच ओपन जीत रचा इतिहास
फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में चीनी ताइपे के लू चिंग याओ और यांग पो हान को हराया.
French Open Badminton 2022: पेरिस में हुए फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मेंस डबल में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. भारत को पहली बार फ्रेंच ओपन सुपर 750 के पुरुष युगल श्रेणी में जीत दिलाकर इन दोनों खिलाडियों ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है. फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में चीनी ताइपे के लू चिंग याओ और यांग पो हान को सीधे गेम में 48 मिनट तक चले दिलचस्प मैच में 21-13 और 21-19 से हरा दिया.
क्वार्टर फइनल में नंबर एक जोड़ी को रौंदा
इससे पहले सात्विक-चिराग ने पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व विजेता जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की दुनिया की नंबर एक जोड़ी को 49 मिनट में 23-21, 21-18 से रौंद दिया था. इस मैच के बाद दोनों खिलाडियों के हौसले सातवें आसमान पर थी और अब वह देश को पदक दिलाने के लिए सभी चुनौतियों को धाराशायी करने के लिए कमर कस चुके थे. फिर इन दोनों ने सेमीफइनल मुकाबले में दक्षिण कोरियाई जोड़ी चोई सोल ग्यु और किम वोन हो को 21-18, 21-14 से शिकस्त दी. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विट कर सात्विक-चिराग को 2022 फ्रेंच ओपन का BWF सुपर 750 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय युगल जोड़ी बनने पर बधाई दी है.
Congratulations to Indian Badminton men's doubles duo @satwiksairaj and @Shettychirag04 for becoming the first ever Indian doubles pair to win a BWF World Tour Super 750 title by winning the 2022 French Open!
Well done! 💪🏼 pic.twitter.com/lvTlhR3BCM
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 30, 2022
𝗝𝗢𝗗𝗜 𝗡𝗢. 1️⃣! 😎
First-ever #Super750 🏆, 2️⃣nd #BWFWorldTour 👑 this year. ✅
Super proud of this duo. 🤙@himantabiswa | @sanjay091968 #FrenchOpen2022#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/t09ATja7he
— BAI Media (@BAI_Media) October 30, 2022
Also Read: FIFA U-17 Women’s World Cup: स्पेन का फुटबॉल विश्व कप पर कब्जा, कोलंबियाई डिफेंडर ने किया आत्मघाती गोल
2022 में सात्विक-चिराग का जबरदस्त प्रदर्शन
बता दें कि सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इसी साल 2022 में बीडब्लूएफ के इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट का टाइटल अपने नाम किया था. साल 2022 इन दोनों के लिए शानदार रहा है. बिर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेल का फाइनल मुकाबले जीत कर राष्ट्र को स्वर्ण पदक दिलाया था. विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक के साथ थॉमस कप में भी इस जोड़ी ने पदक जीता था. अब तक की सबसे बड़ी ट्रॉफी जीतने के बाद दोनों खिलाडी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं और उम्मीद है आने वाले दिनों में भारत के लिए और भी पदक जीत कर अपने दुनिया में भारत का डंका बजायेंगे.