13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा की सत्येन्देश्वरी किरन ने जिले का बढ़ाया मान, नेशनल मास्टर्स वेटलिफ्टिंग में जीते गोल्ड मेडल

ताजनगरी की बेटी ने हैदराबाद में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. नेशनल मास्टर्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सत्येन्देश्वरी किरन ने भारोत्तोलक से अधिक वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है. गोल्ड जीतने पर उनका चयन पोलैंड में होने वाली विश्व मास्टर्स भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में होगा.

Agra : हैदराबाद में नेशनल मास्टर्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आगरा की एक बेटी ने जिले का नाम रोशन किया है. आगरा की सत्येंद्रश्वरी किरन ने भारत्तोलक से अधिक वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. इसके बाद इनका चयन पोलैंड में होने वाली विश्व मास्टर्स भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की तरफ से हो गया है.

दरअसल, हैदराबाद में 28 मई से नेशनल मास्टर्स भारत्तोलन प्रतियोगिता हो रही है. प्रतियोगिता के पहले दिन यूपी की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग में बरौली अहीर ब्लॉक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत सत्यंदेश्वरी किरन ने प्रतिभाग किया था. 40 साल की उम्र में 71 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने स्नैच में 40 किलो और क्लीन एंड जर्क में 60 किलो सहित कुल 96 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है. सत्येंदेश्वरी की दो बेटियां हैं, उन्होंने अपना यह स्वर्ण पदक अपनी बेटियों के नाम किया है.

जिले में खुशी की लहर

उन्होंने बताया की उम्र के इस पड़ाव पर यह सफलता मिलना आगे बढ़ने का हौसला देती है. उनकी सफलता पर जिला भारोत्तोलन संगठन के अध्यक्ष सुरेश महाजन, आगरा जिला मास्टर्स हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सोई, आगरा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र कुमार, आगरा जिला भारत तोलन संघ के उपाध्यक्ष राहुल सिंह और क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने काफी हर्ष व्यक्त किया.

कई स्वर्णिम सफलताएं हैं सत्येन्देश्वरी के नाम

आपको बता दें कि हैदराबाद में स्वर्ण पदक जीतने से पहले सत्यंदेश्वरी किरन के नाम कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण सहित वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक है. इसके अलावा वह 2002 जूनियर विश्व चैंपियनशिप ताइवान में रजत, सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2005 केरल में स्वर्ण, 2006 सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग में रजत आदि प्रतियोगिताओं में कई पदक हासिल कर चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें