सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है और बॉलीवुड जगत में भी ऐसे कई गाने बने हैं जो सावन के बैकग्राउंड पर बेस्ड हैं. रिमझिम गिरे सावन, तेरे नैना सावन भादो, सावन का महीना पवन करे शोर जैसे एवरग्रीन गानों के अलावा सावन आया है, बरसो रे मेघा मेघा जैसे आज के जेनरेशन के गीत लोगों को काफी पसंद आते हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं सावन पर बेस्ड ऐसे ही गानों की लिस्ट
रिमझिम गिरे सावन (मंजिल)
मंजिल फिल्म का ये गाना आज भी लोगों का फेवरेट है. अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी की खूबसूरत कैमिस्ट्री से सजा गीत. नाजुक से जज्बातों की सुरमयी कहानी है.
सावन बरसे (दहक)
जब बारिश किसी काम में देरी करती है तो हम सभी को कुछ मीठे-कड़वे अनुभव होते हैं. लेकिन यह कितना सुखद होता है जब दो लोग अपनी पहली डेट पर मिलते हैं, और बारिश हो जाती है. ऐसा ही कुछ है अक्षय खन्ना और सोनाली बेंद्रे की फिल्म दहक के इस गाने का पिक्चराइजेशन.
बरसो रे मेघा (गुरु)
गुरु फिल्म का ये गीत भले ही 2006 में आया हो, पर इसका फिल्मांकन और इसके डांस स्टेप्स हर उम्र के लोगों की पसंद बन गए हैं. ऐश्वर्या राय पर फिल्माए गए इस गीत पर उन्हें काफी सराहना मिली थी, साथ ही इस गीत के लिए कई अवार्ड्स भी कोरियोग्राफर सरोज खान ने जीता था.
आया सावन झूमके (आया सावन झूम के)
आया सावन झूम के फिल्म का ये गाना आशा पारेख और धर्मेंद्र के उपर फिल्माया गया था. ये गीत आज भी लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. गाने में जो धर्मेंद्र और आशा पारेख के बीच की केमिस्ट्री दिखाई गई है, वो काफी अच्छी है.
सावन आया है (क्रिएचर)
बिपाशा बासु और इमरान अब्बास की फिल्म क्रिएचर 3डी के इस गीत को आज का युवा वर्ग काफी पसंद करता है. अरजीत सिंह की आवाज के अलावा गाने के मेलॉडी लोगों को बहुत पसंद आती है.
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है (चांदनी)
विनोद खन्ना और कैमियो अपियरेंस में जूही चावला को देखना वाकई कमाई है. इस गाने में सुरेश वाडकर की दर्द भरी आवाज सुनकर मन भाव विभोर हो जाता है. चांदनी फिल्म के इस गाने में श्रीदेवी की खूबसूरती भी देखने को मिलती है.
Posted By: Shaurya Punj