झारखंड के मिनी बाबा धाम ‘आम्रेश्वर धाम’ में भी शिव को जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, होगा ऑनलाइन दर्शन
Sawan 2021, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : सावन आज रविवार से शुरू हो गया. इसके साथ ही भक्त भगवान भोलेशंकर की आराधना में लीन हो गये हैं, लेकिन इस वर्ष खूंटी के अंगराबाड़ी स्थित आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालु जल नहीं चढ़ा सकेंगे. श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है.
Sawan 2021, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : सावन आज रविवार से शुरू हो गया. इसके साथ ही भक्त भगवान भोलेशंकर की आराधना में लीन हो गये हैं, लेकिन इस वर्ष खूंटी के अंगराबाड़ी स्थित आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालु जल नहीं चढ़ा सकेंगे. श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है.
कोरोना महामारी (coronavirus in jharkhand) के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध आम्रेश्वर धाम का पट नहीं खोला जायेगा. जिसके कारण भक्त मंदिर के अंदर प्रवेश कर पूजा नहीं कर सकेंगे. सिर्फ मंदिर के पुजारी ही अंदर पूजा और आरती करेंगे.
Also Read: Jharkhand: विधायक खरीदने निकले मजदूर और फल विक्रेता, दो लाख बरामद, तीन गिरफ्तार
कोरोना महामारी के कारण दूसरी बार आम्रेश्वर धाम (Amreshwar Dham) में लोग पूजा-अर्चना नहीं कर सकेंगे. पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण आम्रेश्वर धाम को बंद रखा गया था. भक्तों के लिए इस वर्ष भी फेसबुक में ऑनलाइन दर्शन (online darshan) की व्यवस्था की जायेगी. आम्रेश्वर धाम में रविवार की रात श्रृंगार पूजा और प्रतिदिन सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण (live telecast) किया जायेगा. इसके लिए भक्तों को आम्रेश्वर धाम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जाना होगा.
Also Read: झारखंड में फर्जी IAS बन कर रह रही थी MP की मोनिका, राज खुला, तो पहुंची हवालात
आम्रेश्वर धाम में एक महीने तक श्रावणी मेला (Shravani Mela 2021) लगाया जाता था. जिसमें लाखों रुपये का कारोबार होता था. मंदिर बंद रखने और मेला नहीं लगाये जाने के कारण लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित होगा. वहीं मंदिर के आसपास के दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित होगा. मेला नहीं लगने से कई दुकानदार, झूला संचालक, खिलौना विक्रेता सहित अन्य दुकानदारों का कारोबार प्रभावित होगा.
Also Read: सावन आज से शुरू, कल पहली सोमवारी को पहाड़ी बाबा का होगा विशेष श्रृंगार, करें ऑनलाइन दर्शन
आपको बता दें कि पिछली बार भी कोरोना की भयावहता को देखते हुए सावन में मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी. उसी तरह इस बार भी मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक है. कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गयी है. इसके तहत मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. इस कारण भक्त घर बैठे बाबा का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra