Sawan Somwar Vrat 2022: हरियाली तीज से लेकर नाग पंचमी सावन में पड़ने वाले हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार
Sawan Somwar Vrat 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, जुलाई का महीना आषाढ़-सावन का होता है. धार्मिक दृष्टिकोण से भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जुलाई का महीना बेहद अच्छा माना जाता है.
Sawan Somwar Vrat 2022: इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा. इस महीने में पड़ने वाले सोमवार व्रतों का भी विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि सावन महीने में भगवान शंकर व सोमवार व्रत करने से मनोकामना पूरी होती है.
सावन सोमवार लिस्ट
सावन का पहला सोमवार- 18 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार- 25 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार- 01 अगस्त
सावन का चौथा सोमवार- 08 अगस्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस माह सावन सोमवार, सावन शिवरात्रि, विनायक चतुर्थी व्रत सहित कई व्रत त्योहार पड़ रहे हैं. देखिए जुलाई 2022 में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों की लिस्ट.
सावन के व्रत-त्योहार
14 जुलाई, गुरुवार- सावन आरंभ, कांवड़ यात्रा
15 जुलाई, शुक्रवार- जया पार्वती व्रत
16 जुलाई, शनिवार- कर्क संक्रांति, जया पार्वती व्रत का समापन, संकष्टी चतुर्थी
20 जुलाई, बुधवार- कालाष्टमी, बुध अष्टमी व्रत
24 जुलाई, रविवार- कामिका एकादशी (वैष्णव), रोहिणी एकादशी
25 जुलाई, सोमवार- प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत
26 जुलाई, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि
28 जुलाई, गुरुवार- सावन अमावस्या, हरियाली अमावस्या
31 जुलाई, रविवार- हरियाली तीज
1 अगस्त, सोमवार- सोमवार व्रत, चतुर्थी व्रत
2 अगस्त, मंगलवार- नाग पंचमी
3 अगस्त, बुधवार- षष्ठी
5 अगस्त, सोमवार- सावन पुत्रदा एकादशी
9 अगस्त, मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत
11 अगस्त, गुरुवार- रक्षा बंधन, गुरु पूर्णिमा, श्री सत्यनारायण व्रत
12 अगस्त, शुक्रवार- वर लक्ष्मी व्रत, नराली पूर्णिमा, पूर्णिमा
सावन सोमवार का महत्व
हिंदी कैलेंडर के पांचवे स्थान पर श्रावण मास आता है. इसमें वर्षा ऋतु का प्रारंभ होता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. जो व्यक्ति सावन के सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की उपासना करता है. भगवान शिव उसकी हर इच्छा पूरी करते हैं. यही वजह है कि सावन के महीने में शिव भक्त ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने जाते हैं.