22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2022 : साहिबगंज में मोतीझरना की गुफा में विराजमान हैं महादेव, दर्शन के लिए ऐसे पहुंचें मोतीनाथ धाम

Sawan 2022: मोतीनाथ विकास समिति के नित्यानंद मंडल ने बताया कि वैश्विक महामारी को लेकर पिछले दो वर्ष सावन में श्रावणी मेला व श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश व पूजा अर्चना पूरी तरह से बंद रखी गयी थी. सिर्फ पुजारी द्वारा ही प्रत्येक दिन पूजा अर्चना की जाती थी. इस बार यहां भीड़ लगेगी.

Sawan 2022: झारखंड के साहिबगंज जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर व तालझारी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर मनोरम वादियों में बसा मोतीनाथ धाम, जहां महादेव पहाड़ की गुफा में विराजमान हैं. मोतीझरना की गुफा में स्थित मोतीनाथ धाम मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. सालोंभर देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. सावन को लेकर मोतीनाथ धाम सजधज कर शिव भक्तों के लिए तैयार है.

मोतीनाथ धाम मंदिर में पहुंचते हैं श्रद्धालु

मोतीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है. मोतीनाथ विकास समिति के नित्यानंद मंडल ने बताया कि पिछले दो वर्ष वैश्विक महामारी को लेकर सावन माह में श्रावणी मेला व श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश व पूजा अर्चना जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से बंद रखा गया था. सिर्फ पुजारी द्वारा ही प्रत्येक दिन पूजा अर्चना की जाती थी. इस बार किसी प्रकार की पाबंदी नहीं रहने से सावन मास में मोतीझरना स्थित मोतीनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगेगी. सावन का पहली सोमवारी 18 जुलाई को है, मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की मांग की गयी है. पुलिस प्रशासन द्वारा सावन व भादो माह में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में जवानों को लगाया जाता है.

Also Read: देवघर में दो वर्ष बाद आज से लगेगा श्रावणी मेला, जानें श्रद्धालुओं के लिए क्या है दिशा निर्देश

क्या है खासियत

महाराजपुर स्थित मोतीझरना मोतीनाथ धाम पहाड़-झरना के बीच बसा हुआ है. मोतीनाथ धाम में पहाड़ की गुफा के अंदर भगवान शिव विराजमान हैं. गुफानुमा मन्दिर के ठीक 40-60 फीट ऊपर से मोतीनुमा झरना सालोभर गिरता रहता है, जो भक्तों व पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. मोतीनाथ धाम में सावन और भादो में बिहार, झारखंड, बंगाल व ओड़िशा से शिव भक्त आकर पूजा-अर्चना करते हैं. प्रत्येक सोमवारी को शिव भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ रहती है. जिला प्रशासन व वन विभाग द्वारा मोतीझरना मोतीनाथ धाम क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है. जहां प्रत्येक दिन भक्त व पर्यटक आकर हरी-भरी वादियों का लुत्फ उठाते हैं.

Also Read: सावान का आगाज आज से, रांची के पहाड़ी मंदिर में क्या है खास तैयारी? बाजार में इन कपड़ों की डिमांड जोरों पर

कैसे पहुंचें मोतीनाथ धाम

साहिबगंज रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन के माध्यम से महाराजपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर ऑटो के जरिये पहुंच सकते हैं. जिला मुख्यालय से साहिबगंज सकरीगली महाराजपुर एनएच होकर 14 किमी सड़क मार्ग से और जलमार्ग से साहिबगंज फेरी सेवा या समदा घाट पहुंचकर वहां से सड़क मार्ग या साहिबगंज व सकरीगली रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिये महाराजपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर, महाराजपुर रेलवे स्टेशन से चार किमी सड़क मार्ग के जरिये मोतीनाथ धाम पहुंच सकते हैं.

Also Read: Jharkhand News : ट्रेलर की चपेट में आए दो बाइक सवार, रांची की बच्ची समेत 2 लोगों की मौत

रिपोर्ट : सूरज कुमार, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें