12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly: कावड़ियों को महंगा पडे़गा ये शौक, Kanwar Yatra में प्रशासन की नहीं मानी बात तो होगी कार्रवाई

Kanwar Yatra 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली में सावन महीने के शुरू होने से पहले ही प्रशासन और पुलिस अफसर कावड़ यात्रा के लिए अफसर जुट गए हैं. पुलिस अफसरों ने शहर के डीजे संचालकों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन के रविंद्रालय भवन में बैठक की.

Kanwar Yatra 2022 : उत्तर प्रदेश के बरेली में सावन महीने के शुरू होने से पहले ही प्रशासन और पुलिस अफसर कावड़ यात्रा के लिए अफसर जुट गए हैं. पुलिस अफसरों ने शहर के डीजे संचालकों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन के रविंद्रालय भवन में बैठक की. इसमें डीजे संचालकों को कावड़ यात्रा के दौरान निर्धारित मानक आवाज में डीजे बजाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डीजे में धार्मिक भजन बजाने को कहा गया है. कोई भी आपत्तिजनक गाना या गलत प्रसारण नहीं करेगा. आपत्तिजनक गाने बजाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. पूर्व के वर्षों में एक समुदाय की आबादी के बीच आपत्तिजनक गानों के बजने पर विवाद हुआ था.

डीजे संचालकों ने अपनी समस्याओं को बताया.इस पर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद पुलिस अफसरों ने तत्काल समस्या समाधान किया.डीजे संचालकों को मुकाबला न करने की हिदायत दी गई.डीजे संचालकों ने बताया कि मेरठ और वेस्ट यूपी से तेज आवाज के डीजे मंगाते हैं.इसके साथ ही डीजे आमने -सामने आने पर तेज आवाज का मुकाबला होने लगता है.मुकाबला करने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ एफआइआर लिखने की चेतवानी दी.एसपी ट्रैफिक ने अपना सीयूजी नंबर 9454401032 नोट कराया.बोले, इस पर या इंस्पेक्टर के नंबर पर कॉल कर तुंरत बताएं.उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Kanpur: स्मार्ट क्लास में ग्रामीण बच्चों को पढ़ाएंगे आईआईटीयंस, 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को मिलेगा लाभ
बदायूं – बरेली रूट पर 15 से रूट डायवर्जन

गुरुवार से श्रावण माह शुरू हो जाएगा.इसलिए कछला से लेकर बदायूं और बरेली तक रूट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. गंगा घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कावड़ियों के आवागमन को रूट डायवर्जन लागू किया जा रहा है. 15 जुलाई यानी शुक्रवार रात से कछला, बदायूं और बरेली में रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा. यह सोमवार तक प्रभावी रहेगा. रोडवेज बस के लिए बरेली- बदायूं हाईवे बंद कर दिया गया है. रोडवेज और निजी वाहन बरेली- बदायूं के लिए आंवला, अलीगंज, गैनी, अखा,रामगंगा से लाल फाटक होते हुए आएंगे और जाएंगे. बदायूं से कासगंज, मुरादाबाद दिल्ली, मथुरा जाने वाले वाहन और रोडवेज से दातागंज तिराहा, खेड़ा नवादा, बिसौली से निकलेंगे.

एटा और कासगंज के लिए जालंधरी सराय से शेखूपुर, कादर चौक से कादरगंज होते हुए भी आ जा सकेंगे. फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर के वाहन दातागंज चौराहे से दातागंज रोड, जैतीपुर मदनापुर होते हुएं निकल जाएंगे.इसके साथ ही कावड़ियों के आने जाने के लिए सीधा रास्ता कछला – बदायूं मार्ग है. कावड़िए जल लेकर कछला से बदायूं पहुंचेंगे. बरेली जाने वाले कावड़िए लालपुर चौराहा से कोतवाली होते हुए खेड़ा नवादा की ओर जाएंगे, फिर यहां से बरेली- बदायूं हाईवे पर होते हुए निकल जाएंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें